कलेक्टर रेणु जयपाल ने संभाला पदभार, राज्य सरकार की सभी योजनाओं का लाभ जनता को देने का दिया आश्वासन

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
बूंदी, 24सितंबर। भारतीय प्रशासनिक सेवा की 2008 बैच की आईएएस अधिकारी कुमारी रेणु जयपाल ने गुरूवार को बूंदी जिला कलेक्टर का पदभार संभाला। बता दें कि इससे पहले रेणु जयपाल प्रतापगढ जिला कलेक्टर, अजमेर में राजस्व मंडल रजिस्ट्रार, राजस्थान लोक सेवा आयोग में सचिव, पंजीयन एवं मुद्रांक में महानिरीक्षक, अतिरिक्त महानिरीक्षक, राजस्व अनुसंधान प्रशिक्षण संस्थान में अतिरिक्त निदेशक, महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्वविद्यालय में रजिस्ट्रार, आयुर्वेद विभाग में अतिरिक्त निदेशक व जिला रसद अधिकारी अजमेर सहित प्रशासनिक महत्वपूर्ण पदों पर अपनी सेवाएं दे चुकी है।
इस दौरान जिला कलेक्टर ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं एवं कार्यक्रमों का लाभ लोगों तक सही तरीके से पहुंचे, इसकी सुनिश्चितता की जाएगी। आगामी 2 अक्टूबर से आरंभ होने जा रहे प्रशासन गांवों के संग अभियान-2021 में अधिकाधिक लोगों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने का भरसक प्रयास किया जाएगा। बता दें कि रेणु बूंदी की 12वीं महिला कलेक्टर बनी है। इससे पहले 11 महिलाओं ने यह पदभार संभाला है।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.