समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 6अक्टूबर। केंद्र सरकार में गृह राज्यमंत्री का पद संभाल रहे अजय मिश्र टेनी बुधवार दोपहर को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलने दिल्ली पहुंचे हैं। जानकारी के मुताबिक केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने अजय मिश्र टेनी को उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में हुई घटना को लेकर तलब किया है। हालांकि टेनी ने कहा था कि उन्हें पार्टी आलाकमान की तरफ से नहीं बुलाया गया है, वो दिल्ली अपने किसी काम के सिलसिले में जाने वाले हैं।
MoS Ajay Mishra Teni at Ministry of Home Affairs, North Block in Delhi pic.twitter.com/zVFwnOIbAN
— ANI (@ANI) October 6, 2021
बता दें कि लखीमपुर खीरी में हुई हिंसक घटना में अजय मिश्र के बेटे आशीष मिश्र पर बड़ा आरोप लगाया गया है कि उनके काफिले ने प्रदर्शनकारी किसानों पर गाड़ी चढ़वा दी. इस घटना के बाद अजय मिश्र बेटे के पक्ष में सफाई देते फिर रहे हैं लेकिन इस घटना में भाजपा के किसी मंत्री के परिवार का नाम सामने आने के बाद से बताया जा रहा है कि भाजपा आलाकमान उनसे नाराज है।
खबर ये भी मिली है कि केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र को जिस सरकारी कार्यक्रम में जाना था, उसे फिलहाल स्थगित कर दिया गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ब्यूरो ऑफ पुलिस रिसर्च एंड डेवलेपमेंट (बीपीआरडी) ने अपने नेशनल कॉन्फ्रेंस ऑफ हेड्स ऑफ प्रीजन ऑफ ऑल स्टेट्स एंड यूनियन टेरिटरीज कार्यक्रम में केंद्रीय गृहराज्य मंत्री अजय मिश्र को चीफ गेस्ट के तौर पर बुलाया गया था।
सूत्रों के अनुसार, टेनी को प्रधानमंत्री कार्यालय से फोन कर दिल्ली बुलाया गया है। कहा जा रहा है कि लखीमपुर खीरी हिंसा में 9 लोगों की मौत के बाद केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हो सकती है।