समग्र समाचार सेवा
भोपाल, 9अक्टूबर। मध्य प्रदेश उपचुनाव से पहले राज्य में बड़ें स्तर पर तबादलें किए गए है। राज्य में 15 तहसीलदारों और 42 नायब तहसीलदारों तबादले किए गए है। इस संबंध में राजस्व विभाग ने लिस्ट जारी कर दी है। यह तबादले चुनाव आयोग की सहमति के बाद किए गए है, जिसका प्रस्ताव मप्र सरकार ने राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा भारत निर्वाचन आयोग को भेजा था। सभी तबादले तत्काल प्रभाव से लागू हो गए हैं।