कोरोना के दैनिक मामलों में राहत का दौर जारी, रविवार को मिले कोरोना संक्रमण के 13,596 नए मामलें, 379 लोगों की हुई मौत
समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 18अक्टूबर। देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार गिरावट देखी जा रही है। साथ ही एक्टीव मामलों की संख्या भी कम हो रही है। कोरोना संक्रमण के एक्टिव मामले 2 लाख के करीब पहुंच चुके हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी नए आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में 13,596 लोग लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं। बीते 230 दिनों में संक्रमण का यह सबसे कम आंकड़ा है। इसी दौरान 19,391 लोगों को इलाज कर ठीक किया जा चुका है। इसी दौरान 379 लोगों की संक्रमण से मौत हो गई है। वहीं वर्तमान में कोरोना के कुल 1,89,694 एक्टिव मामले हैं. बता दें कि कुल 3,40,37,592 लोगों को अबतक इलाज कर ठीक किया जा चुका है।
वहीं अबतक कुल 4,51,814 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। अबतक 97,14,38,553 लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जा चुकी है. बता दें कि देश में केरल से सबसे ज्यादा संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं। वहीं महाराष्ट्र व अन्य कई राज्यों से भी कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं लेकिन लगभग 50-60 प्रतिशत संक्रमण के मामले केरल से सामने आ रहे हैं।