समग्र समाचार सेवा
नऊ दिल्ली, 22अक्टूबर। भारत और पाकिस्तान के बीच 24 अक्टूबर को टी20 विश्व कप का खिताबी मैच खेला जाना है। दोनों टीमों के बीच टी20 वर्ल्ड कप में अब तक कुल 5 मैच खेले गए हैं, जिसमें पाकिस्तान को एक भी जीत नसीब नहीं हुई है। साल 2007 में भारत ने पाकिस्तान को फाइनल मुकाबले में शिकस्त देकर अपना एकमात्र टी20 खिताब जीता था।
इन दोनों टीमों के बीच अब तक 8 मैच खेले गए हैं, जिसमें भारत ने 6 जीते, जबकि पाकिस्तान को महज एक मुकाबले में जीत नसीब हुई. दोनों टीमों के बीच एक मुकाबला टाई रहा था, जिसमें भारत ने बॉल आउट के जरिए अंक अपने नाम किए थे।
विश्व कप में इन दोनों टीमों के बीच खेले गए मुकाबलों में सर्वाधिक रन बनाने वाले 5 बल्लेबाजों की लिस्ट को देखें, तो विराट कोहली का नाम सबसे ऊपर है, जिन्होंने 6 मैचों में 254 रन बनाए हैं, जबकि शोएब मलिक 164 रन के साथ दूसरे पायदान पर हैं. शीर्ष-5 बल्लेबाजों की इस फेहरिस्त में तीन भारतीय खिलाड़ियों का नाम शामिल है।
भारत-पाकिस्तान के बीच टी20 विश्व कप मैचों में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज-
- 254 रन – विराट कोहली (भारत)
- 164 रन – शोएब मलिक(पाकिस्तान )
- 156 रन – मोहम्म हफीज(पाकिस्तान )
- 155 रन– युवराज सिंह(भारत)
- 139 रन – गौतम गंभीर(भारत)