समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 31अक्टूबर। आज सरदार पटेल की जयंती है। इस मौके पर पीएम मोदी और अमित शाह ने सरदार पटेल को श्रद्धांजलि दी है. सरदार पटेल का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों के बीच एकजुटता पर जोर दिया और कहा कि संगठित देश ही अपने लक्ष्यों को प्राप्त कर सकता है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पटेल की जयंती पर कहा कि सरदार पटेल से प्रेरित भारत आज किसी भी आंतरिक या बाहरी चुनौती से निबटने में पूरी तरह से सक्षम है. भूमि, जल से लेकर वायु और अंतरिक्ष तक हर मोर्चे पर अब भारत की क्षमताएं और दृढ़ संकल्प अभूतपूर्व हैं।
पीएम मोदी ने कहा कि आज राष्ट्र सरदार पटेल को श्रद्धांजलि दे रहा है। सरदार पटेल ने एक भारत श्रेष्ठ भारत के लिए अपनी ज़िन्दगी लगा दी। सरदार पटेल सिर्फ इतिहास में ही नहीं, बल्कि हमारे दिल में भी रहते हैं। सरदार पटेल देश को मजबूत देखना चाहते थे। वहीं, प्रधानमंत्री मोदी ने कोविड-19 के खिलाफ भारत की लड़ाई को ‘सबका प्रयास’ की मिसाल बताया।