एक बार फिर नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े पर लगाया बड़ा आरोप, बोले- फिरौती के लिए आर्यन का किया था किडनैप

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
मुंबई, 6नवंबर। आर्यन खान ड्रग्स केस मामले में एनसीपी नेता और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक लगातार एनसीबी ऑफिसर समीर वानखेड़े पर हमलावार है। वे वानखेड़े को लेकर एक के बाद एक चौकाने वाले खुलासे कर रहे है।
अब शनिवार की सुबह नवाब मलिक ने एक ट्वीट करके दावा किया है कि आर्यन खान को समीर दाऊद वानखेड़े ने किडनैप किया था और उनसे फिरौती मांगी थी। इस मामले की जांच महाराष्ट्र सरकार द्वारा बनाई गई एसआईटी करेगी। बता दें कि अब दिल्ली के अधिकारी आईपीएस संजय कुमार सिंह करेंगे।

नवाब मलिक ने कहा, मैंने एसआईटी गठित करने की मांग की थी, लेकिन अब दो स्पेशल इन्वेस्टिगेटिंग टीम बनाई गई है। एक टीम केंद्र सरकार की तरफ से बनाई गई है, जबकि दूसरी राज्य सरकार की तरफ से बनाई गई है। अब देखना यह होगा कि कौन सबसे पहले इस पूरे मामले की तह तक जाकर असलियत जनता के सामने लाती है।
बता दें कि इससे पहले तकरीबन एक महीने से विवादों के केंद्र बिंदु में रहे नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के अधिकारी समीर वानखेड़े को आर्यन खान ड्रग्स केस समेत छह मामलों की जांच से अलग कर दिया गया है। नवाब मलिक ने ये भी कहा है कि अभी तो ये शुरुआत है।

 

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.