समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 8नवंबर। देश में कोरोना के दैनिक मामलों से राहत तो मिल रही है लेकिन मरने वालों की संख्या में बीते सप्ताह से कभी कमी तो कभी उछाल देखने को मिल रहा है। बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या में फिर से उछाल देखने को मिल रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी नए आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में 11,451 लोग लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं। इसी दौरान 13,204 लोगों को इलाज कर ठीक किया जा चुका है. इसी दौरान 266 लोगों की संक्रमण से मौत हो गई है। वहीं वर्तमान में कोरोना के कुल 1,42,826 एक्टिव मामले हैं। बता दें कि यह एक्टिव मामले बीते 262 दिनों में सबसे कम है।
वहीं रिकवरी रेट 98.24 फीसदी पहुंच चुका है. जोकि मार्च 2020 के बाद से सबसे अधिक है. वहीं कोरोना के एक्टिव मामले कुल मामलों के 0.42 फीसदी है जोकि मार्च 2020 के बाद सबसे कम है. अबतक कुल 4,58,880 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 1,06,85,71,879 करोड़ से अधिक लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जा चुकी है।