दिल्ली प्रदुषण : कंस्ट्रक्शन के काम पर लगी रोक, मजदूरों का भी दर्द समझें सरकार – ‘काम नहीं है, हम क्या खाएंगे?’

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 15 नवंबर। दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर राज्य सरकार से लेकर केंद्र सरकार और सुप्रीम कोर्ट तक सभी चिंतित हैं. प्रदूषण से मुक्ति पाने के लिए हर कोई अपनी-अपनी तरफ से कोशिशें कर रहा है. इसी के तहत दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने स्कूल-कॉलेज सहित कंस्ट्रक्शन के काम पर भी 14 से 17 नवंबर तक रोक लगा दी है. इस रोक के कारण निर्माण मजदूर बहुत परेशान हैं.

दिल्ली सरकार ने कंस्ट्रक्शन वर्क पर फिलहाल रोक तो लगा दी है, लेकिन निर्माण मजदूरों का दर्द अब छलककर बाहर आ रहा है. ऐसे ही एक निर्माण मजदूर से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने दिल्ली सरकार से इस आदेश को वापस लेने की गुजारिश की. उन्होंने कहा, ‘यहां हमारे पास कोई काम नहीं है. हम खाना कैसे खाएंगे? न तो हमारे पास पैसा है और न ही ठेकेदार कुछ दे रहा है.’

एक अन्य मजदूर ने कहा, ‘हमारे लिए हालात खराब होते जा रहे हैं. हालांकि, फिलहाल ठेकेदार ने हमें खाने के लिए पैसे दे दिए हैं, जो वह बाद में निर्माण कार्य फिर से शुरू होने पर हमारी मजदूरी से काट लेगा.’

बता दें कि शनिवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक आपात बैठक बुलाई थी. इस मीटिंग में फैसला लिया गया कि राज्य में स्कूल-कॉलेज और कंस्ट्रक्शन वर्क पर एक सप्ताह के लिए रोक लगाई जा रही है. यही नहीं, प्रदूषण पर रोक लगाने के लिए सरकारी कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम पर जाने को कहा गया है.

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.