समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 25नवंबर। सुष्मिता सेन की वेब सीरीज ‘आर्या’ के दूसरे सीजन का ट्रेलर रिलीज हो गया है। बता दें कि सुष्मिता सेन ने क्राइम-रोमांच शो ‘आर्या’ से डिजिटल की दुनिया में कदम रखा था और ये शो डच सीरिज ‘पेनोजा’ का रीमेक है, इसेडिज्नी प्लस हॉटस्टार पर ‘आर्या’ जून, 2020 में रिलीज हुई थी और दर्शकों ने इसे काफी सराहा था और अब इसका दूसार भाग भी आ चुका है। वहीं अब इस शो के सारे सीजन को दर्शक 10 दिसंबर 2021 से डिज्नी+हॉटस्टार पर देख सकेंगे।
‘आर्या 2’ का ट्रेलर पिछले सीजन से भी अधिक धमाकेदार है। सुष्मिता सेन ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर वेब सीरीज का ट्रेलर शेयर कर दर्शकों का शुक्रिया अदा किया है। सुष्मिता ने कैप्शन में लिखा है ‘आपके धैर्य के लिए शुक्रिया. आपके लिए आर्या को वापस लाने के लिए मैं बहुत-बहुत खुश हूं. इस सीजन में उसकी वीकनेस ही उसकी सबसे बड़ी ताकत बनेगी. शेरनी आ रही है. सभी एपिसोड 10 दिसंबर को स्ट्रीम किया जाएगा’।
View this post on Instagram