चक्रवाती तूफान जवाद के कारण रद्द हुई 95 ट्रेनें, यहां देखें पूरी लिस्ट

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 2 दिंसबर। बंगाल की खाड़ी में एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है, जो कुछ ही घंटों में एक चक्रवाती तूफान का रूप ले लेगा। इस चक्रवाती तूफान को ‘जवाद’नाम दिया गया है। चक्रवाती तूफान के खतरे को देखते हुए ईस्ट कोस्ट रेलवे ने अपने यात्रियों की सुरक्षा के लिए कल और परसों यानी 3 और 4 दिसंबर के लिए 95 ट्रेनों को रद्द करने का निर्देश जारी किया है।
यह जानकारी ईस्ट कोस्ट रेलवे के चीफ पब्लिक रिलेशन ऑफिसर विश्वजीत साहू ने दी। उन्होंने बताया कि चक्रवाती तूफान जवाद को ध्यान में रखते हुए अपने यात्रियों की सुरक्षा के लिए 95 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि ईस्ट कोस्ट रेलवे द्वारा संचालित की जाने वाली और यहां से गुजरने वाली अप-डाउन मिलाकर कुल 95 ट्रेनों को इन दो दिनों के लिए Jawad Tufaan के कारण रद्द किया गया है।

उन्होंने कहा, अगर तूफान का प्रभाव ज्यादा गंभीर रहा तो कुछ अन्य ट्रेनों को भी रद्द किया जा सकता है। रद्द हुई ट्रेनों में दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस अप-डाउन के साथ ही नंदनकानन एक्सप्रेस, नीलांचल एक्सप्रेस और पुरुषोत्तम एक्सप्रेस जैसी ट्रेनें भी शामिल हैं।
तूफान जितना बड़ा होता है उतनी ही ज्यादा तबाही भी लेकर आता है। पिछले 6 महीनों में यह दूसरी बार है, जब चक्रवाती तूफान के कारण ट्रेनों को रद्द किया गया है। इसी साल मई में चक्रवाती तूफान यास के कारण भी कई ट्रेनों को रद्द करना पड़ा था।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.