समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 16दिसंबर। देश में ओमिक्रान संकट के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोविड संक्रमण के नए आंकड़ों को जारी कर दिया गया है। नए आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में कुल 7,974 लोग संक्रमित हुए हैं। वहीं 7,948 लोगों को इलाज कर ठीक किया जा चुका है और इसी समय में 343 लोगों की मौत दर्ज की गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी जानकारी के मुताबिक कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 87,245 पहुंच चुकी है। वहीं अबतक कुल 3,41,54,879 लोगों को इलाज कर ठीक किया जा चुका है। वहीं मरने वालों की कुल संख्या 4,76,478 लोगों की मौत हो चुकी है। अबतक कुल 1,35,25,36,986 लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई जा चुकी है।
बता दें कि बीते 24 घंटे में ओमिक्रॉन के कुल 12 नए मामलों की पुष्टि की गई है। वहीं देश में कुल अबतक 73 ओमिक्रॉन के मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से सबसे ज्यादा ओमिक्रॉन के मामले महाराष्ट्र में सामने आई हैं। यहां कुल 32 लोग ओमिक्रॉन से संक्रमित हैं. संभावना जताई जा रही है कि जनवरी में महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन की लहर आने की संभावना है।