कड़ाके की ठंड से कांपा उत्तर भारत, 6 दिनों में कुछ राज्यों में होगी बर्फबारी और बारिश

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 22दिसंबर। पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी से उत्‍तर भारत इन दिनों शीतलहर की चपेट में है। मैदानी इलाकों में कड़ाके की ठंड पंड़ रही है। वहीं स्काईमेट वेदर के मुताबिक कल यानी 23 दिसंबर से अगले 6 दिनों तक कई राज्यों में बारिश और बर्फबारी की संभावना है। 26 और 29 दिसंबर के बीच, सभी 4 राज्यों, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में एक साथ बारिश और हिमपात होगा, 27 और 28 दिसंबर को हिमपात और बारिश तेज हो सकती है. तो वहीं, 22 और 23 दिसंबर को जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के ऊंचे इलाकों में बारिश/बर्फबारी शुरू होगी और इसके बाद के 2 दिनों में, 24 और 25 दिसंबर को, हिमपात के बाद हिमाचलप्रदेश के मध्य और उच्च पहुंच वाले क्षेत्रों तक भी बढ़ेगा।
स्काईमेट वेदर के मौसम विज्ञानी महेश पलावत का कहना है कि अगले आठ दिनों तक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय रहेगा। इसके चलते तापमान में तीन से चार डिग्री बढ़ोतरी होगी। 26-27 दिसंबर को न्यूनतम तापमान 9 से 10 डिग्री सेल्सियस पहुंच सकता है. 27 से 29 दिसंबर के बीच दिल्ली के कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है.बर्फबारी की बात करें तो उत्‍तराखंड के पहा‍ड़ी इलाकों, हिमाचल प्रदेश और जम्‍मू कश्‍मीर में हुई बर्फबारी की वजह से उत्‍तर भारत में ठिठुरन बढ़ गई है।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.