समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 22दिसंबर। कोरोना वायरस का नया वैरिएंट ओमिक्रोन अब भारत में तेजी से बढ़ रहा है। मंगलवार को देश के तीन और राज्यों में ओमिक्रोन के नए मामले मिलने से अब देश के 15 राज्यों के नाम ओमिक्रान मरीज वालों की लिस्ट में शामिल हो गए है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने ओमिक्रोन के कुल मामलों को लेकर जानकारी दी है, जिसके मुताबिक अब ओमिक्रोन के कुल मामले बढ़कर 213 हो गए हैं। उसके बाद जयपुर में तीन और आंध्र प्रदेश में एक मरीज मिला है। सबसे बड़ा बात तो यह है कि इस लिस्ट में टॉप पर राजधानी दिल्ली का नाम शामिल है।
मंत्रालय ने बताया कि मंगलवार को जम्मू-कश्मीर, ओडिशा और लद्दाख में ओमिक्रोन के मामले सामने आए हैं. जम्मू-कश्मीर में तीन, ओडिशा में दो और लद्दाख में ओमिक्रोन का एक मामला सामने आया है।
आज जयपुर के तीन मरीजों में ओमिक्रोन वेरिएंट की पुष्टि हुई है। सबसे बड़ी बात ये है कि ओमिक्रोन की जिन मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई है, उनकी कोई कॉन्टैक्ट हिस्ट्री नहीं मिली है जो चिता का विषय है. हालांकि सभी मरीजों में सामान्य लक्षण पाए गए हैं और सभी की स्थिति सामान्य है. तीनों मरीजों की अभी तक कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं मिली है. अब इनकी कांटेक्ट हिस्ट्री की जानकारी ली जा रही है. बता दें कि इससे पहले भी जयपुर में ओमिक्रोन के 9 मरीजमिले थे, जिनकी बाद में जांच रिपोर्ट निगेटिव आई थी।
महाराष्ट्र में अबतक कुल 54 ओमिक्रॉन के मरीज मिले हैं तो वहीं दिल्ली में ओमिक्रॉन मरीजों की संख्या बढ़कर 57 हो गई है. तीसरे नंबर पर तेलंगाना है जहां 24 मरीज मिले हैं।
Out of the total 213 Omicron cases, Delhi and Maharashtra have reported 57 and 54 cases, respectively. Till now, 90 patients have been discharged after recovery, as per the Union Health Ministry pic.twitter.com/CLALI7jQix
— ANI (@ANI) December 22, 2021