समग्र समाचार सेवा
भुवनेश्वर, 7 जनवरी। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने गुरुवार को भुवनेश्वर स्टेशन से अपग्रेडेड पुरी-हटिया तपस्विनी एक्सप्रेस को राजधानी जैसे डिब्बों से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी वर्चुअली नई दिल्ली से ही मौजूद थे।
इस दौरान, वैष्णव ने कहा कि रेलवे ने यात्रियों के लिए एक आरामदायक यात्रा सुनिश्चित करने के लिए पुरी-हटिया तपस्विनी एक्सप्रेस के पारंपरिक डिब्बों को आधुनिक लिंके-हॉफमैन-बुश (एलएचबी) रेक से बदलने का फैसला किया है। इस मौके पर भुवनेश्वर से सांसद अपराजिता सारंगी और कांग्रेस विधायक सुरेश राउतरे भी मौजूद थे। हालांकि, सत्तारूढ़ बीजद के विधायक और सांसद समारोह में शामिल नहीं हुए।
रेल मंत्री ने आश्वासन दिया कि धन की कमी के कारण ओडिशा में किसी भी परियोजना में देरी नहीं होगी। उन्होंने अधिकारियों को लंबित परियोजनाओं पर काम में तेजी लाने के निर्देश दिए।