समग्र समाचार सेवा
शिमला, 9जनवरी। हिमाचल की राज्य सरकार ने प्रदेश में बढ़ते हुए कोरोना मामलों को देखते हुए राज्य में सरकारी और निजी स्कूलों और कॉलेजों सहित सभी शैक्षणिक संस्थानों को 26 जनवरी तक के लिए बंद करने का फैसला किया है। साथ ही आवासीय विद्यालय भी बंद रहेंगे। यह घोषणा राज्य सरकार ने शनिवार को की। नए आदेश के मुताबिक नर्सिग संस्थानों और मेडिकल कॉलेजों को छूट दी जाएगी। लेकिन उन्हें कोविड-19 से बचाव के लिए बनाए गए नियमों का पालन करना होगा।
