केजरीवाल-कुमार विश्वास विवाद: पंजाब का चुनाव आयोग भी घिरा

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा

चंडीगढ़, 18 फरवरी। आम आदमी पार्टी के संस्थापक नेताओं में शामिल कुमार विश्वास ने दिल्ली के सीएम और पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल पर जो आरोप लगाए थे, उससे पंजाब की सियासत में उबाल आ गया है। वहीं इसी मामले में अब पंजाब चुनाव आयोग भी घिर गया है। चुनाव आयोग ने बुधवार को अरविंद केजरीवाल के खिलाफ कुमार विश्वास की विस्फोटक टिप्पणी को प्रसारित करने पर प्रतिबंध लगा दिया था। हालांकि विवाद होते ही गुरुवार को इस आदेश को रद्द कर दिया गया।

मोदी-राहुल ने केजरीवाल को घेरा

इससे पहले गुरुवार को पीएम मोदी और राहुल गांधी ने केजरीवाल पर जमकर निशाना साधा था। वहीं देर रात पंजाब सीएम चन्नी ने कुमार विश्वास के वीडियो की जांच करने के लिए पीएम मोदी को ट्वीट किया। वहीं आप नेता राघव चड्ढा ने सवाल किया और कहा कि अगर उनके पास ऐसी कोई सूचना थी तो वे 2017 से आज तक क्यों चुप रहे। उन्हें चुनाव से एक दिन पहले ही इन बातों की याद क्यों आई?

क्या कहा था प्रधानमंत्री मोदी ने?

अबोहर में पीएम नरेंद्र मोदी ने केजरीवाल का नाम लिए बिना उन पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कभी उनके साथी रहे और मां सरस्वती की आराधना करने वाले शख्स ने इनके बारे में खुलासा किया है। दर्द जब बहुत ज्यादा होगा, तब यह खुलासा किया। अराजकता और अलगाव के नशे में डूबे इन लोगों को पता नहीं है कि मेरा पंजाब क्या है। मेरे पंजाब ने कितने गांव झेले हैं। इनके इरादे कहीं ज्यादा खतरनाक हैं।

कुमार विश्वास के वीडियो की जांच हो : चन्नी

देर रात पंजाब सीएम चन्नी ने ट्वीट करते हुए कहा कि मैं माननीय नरेंद्र मोदी से अनुरोध करता हूं कि वे डा. कुमार विश्वास के वीडियो मामले में निष्पक्ष जांच का आदेश दें। इस मामले में राजनीति नहीं होनी चाहिए। पंजाब के लोगों ने अलगाववाद से लड़ते हुए भारी कीमत चुकाई है। माननीय पीएम को हर पंजाबी की चिंता दूर करने की जरूरत है।

क्या आरोप लगाए थे विश्वास ने

बुधवार को कुमार विश्वास ने समाचार एजेंसी एएनआई को एक बयान दिया, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि केजरीवाल ने मुझसे कहा था कि मैं पंजाब का सीएम बनूंगा। मैंने अलगाववाद का जिक्र किया तो उन्होंने कहा था कि क्या हो गया। अगर पंजाब का सीएम नहीं बना तो आजाद देश का पीएम बन जाउंगा।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.