समग्र समाचार सेवा
कीव, 1 मार्च। शब्दों में कितनी शक्ति होती है, यह यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदीमीर जेलेंस्की ने एक बार फिर दुनिया को दिखा दिया। उन्होंने शब्दों के सटीक चयन और बोलने के अंदाज से न केवल आम यूक्रेनी को सैनिक बना दिया, बल्कि रूस की जनता के दिलों में भी जगह बना ली। उनकी मार्मिक अपीलों ने पूरी दुनिया के लोगों का दिल पिघला दिया। जर्मनी की एक अनुवादक तो उनका संबोधन पढ़ते समय रुआंसी सी हो गई। विशेषज्ञ कह रहे हैं कि जेलेंस्की ने जनसंपर्क के मोर्चे पर पुतिन को भी पीछे छोड़ दिया है।
रूस की सेना हमारे चेहरे देखेगी, हमारी पीठ नहीं
सोशल मीडिया पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में यूक्रेनी राष्ट्रपति रूसी भाषा में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि अगर हमारे देश पर हमला हुआ तो रूस की सेना हमारे चेहरे देखेगी, हमारी पीठ नहीं। अपने भावुक भाषण में उन्होंने कहा- हम रूस से युद्ध नहीं चाहते। जहां हमने पढ़ाई की, ओर्टिमा स्ट्रीट जहां मैं अपने दोस्तों के साथ घूमा हूं। शचरबकोव पार्क, जहां मैंने दोस्तों के साथ शराब पी थी, जब हम मैच हार गए थे। लुहांस्क, जहां मेरे सबसे अच्छे दोस्त की मां दफन है और उसके पिता भी विश्राम करते हैं? जेलेंस्की के इस संबोधन के बाद जंग के विरोध रूस में भी बड़े पैमाने पर प्रदर्शन शुरू हो गए।
‘यह जंग तुम्हारे दरवाजे पर भी दस्तक देगी‘
युद्ध की शुरुआत के दिन गुरुवार की शाम जेलेंस्की ने एक और संदेश जारी करते हुए पश्चिमी नेताओं को चेताते हुए कहा था कि अगर वो आज यूक्रेन की मदद नहीं करेंगे तो कल उन्हें कुछ करने का मौका नहीं मिलेगा। जेलेंस्की ने कहा, ये युद्ध तुम्हारे दरवाजे तक भी पहुंच जाएगा।
जेलेंस्की के भाषण का अनुवाद करते हुए भावुक हुई अनुवादक
एक जर्मन समाचार आउटलेट के लिए यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदीमीर जेलेंस्की के भाषण का अनुवाद करते हुए एक अनुवादक फूट-फूटकर रो पड़ी। जेलेंस्की द्वारा सोशल मीडिया पर साझा किए गए एक भावनात्मक वीडियो का अनुवाद करते हुए उसने सिर्फ इतना ही कहा कि रूस बुराई के रास्ते पर है। इसके बाद वह इतनी भावुक हो गई कि अपनी पूरी बात भी नहीं रख सकी।
जेलेंस्की द्वारा जारी वीडियो ने यूक्रेन की सेना में नई जान फूंक दी
युद्ध के बीच खबरें ये भी आ रही थीं कि यूक्रेन के राष्ट्रपति ने देश छोड़ दिया है, लेकिन जेलेंस्की द्वारा जारी वीडियो ने यूक्रेन की सेना में नई जान फूंक दी। एक वीडियो संदेश में उन्होंने कहा- हम सब यहां हैं, उन्होंने अपने कार्यालय भवन के सामने तीन शीर्ष सलाहकारों के साथ एक वीडियो में अफवाहों पर यकीन नहीं करने को कहा। उन्होंने कहा- हम कीव में हैं। हम यूक्रेन की रक्षा कर रहे हैं।
दुनिया पुतिन के संदेशों को कर रही नजरअंदाज
एक तरफ जहां रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन आपा खोते हुए यूक्रेन सरकार को नव-नाजी बता रहे हैं और उस पर लुहांस्क और दोनेत्स्क क्षेत्र में नरसंहार करने के आरोप लगा रहे हैं। वहीं, दुनिया उनके इन संदेशों को नजरअंदाज कर रही है। दूसरी तरफ जेलेंस्की ने सम्मानजनक तरीके से अपना पक्ष रखा है वो दृढ़ निश्चयी और मुखर बने हुए हैं।
जेलेंस्की की पत्नी ने नागरिकों के नाम भावुक पोस्ट किया
जेलेंस्की की पत्नी ओलेना जेलेंस्का ने भी अपनी पति के साथ यूक्रेन में रहने का फैसला किया है। वह लगातार सोशल मीडिया पर लोगों से बात भी कर रही हैं। यूक्रेन की फर्स्ट लेडी ओलेना जेलेंस्का ने पति के समर्थन में एक भावुक पोस्ट सोशल मीडिया पर शेयर किया है। पोस्ट में उन्होंने जनता को सराहा और कहा कि फख्र है कि अपने लोगों के बीच हूं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘मेरे प्यारे देशवासियों! मैं आज आप सभी को टीवी पर, सड़कों पर, इंटरनेट पर देख रही हूं। मैं आपके पोस्ट और वीडियो देख रही हूं और मुझे गर्व है कि मैं आपके साथ अपने देश की धरती पर रह रही हूं। मुझे फख्र है कि मैं अपने पति और जनता के बीच में हूं।’ दूसरी पोस्ट में उन्होंने एक बच्चे की तस्वीर शेयर की। जेलेंस्का ने लिखा, ‘यह बच्चा कीव बम शेल्टर में पैदा हुआ था। इसे अलग परिस्थितियों में और शांति के माहौल में पैदा होना चाहिए था। बच्चों को यही देखना चाहिए कि हम सेना हैं, सेना ही हम हैं। ये बच्चे जो बम शेल्टर में पैदा हुए हैं, इन्होंने अपना बचाव खुद किया है।’