समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 7मार्च। मोहाली टेस्ट में श्रीलंका के खिलाफ नाबाद 175 रनों की बेजोड़ पारी खेलने वाले रवींद्र जडेजा से कप्तान रोहित शर्मा बेहद प्रभावित हैं. रोहित शर्मा ने कहा कि वह मेरी नजर में टॉप क्लास ऑलराउंडर हैं और दिनों दिन अपनी बैटिंग में सुधार करते जा रहे हैं और भविष्य में वह उन्हें बल्लेबाजी में और अधिक महत्वपूर्ण भूमिका में देखना चाहते हैं।
इस लेफ्टहैंडर बल्लेबाज ने मोहाली में नंबर 7 बल्लेबाजी करते हुए पुछल्ले बल्लेबाजों के साथ कमाल की बल्लेबाजी की. उन्होंने पहले रिषभ पंत के साथ खड़े होकर उन्हें आक्रमण का मौका दिया था. लेकिन जब पंत आउट हो गए तो मैच के दूसरे दिन उन्होंने आक्रमण कीं कमान संभाल ली।
इस मैच में उन्होंने बैटिंग के साथ-साथ अपनी फिरकी का भी खूब कमाल दिखाया. जड्डू ने मैच में कुल 9 विकेट लेकर श्रीलंकाई टीम को पारी और 222 रनों से करारी शिकस्त देने में अहम रोल अदा किया। मैच के बाद रोहित शर्मा ने कहा, ‘बतौर कप्तान में जडेजा को बल्ले से और ज्यादा इस्तेमाल करना चाहता हूं. हम सभी उनकी बॉलिंग के बारे में जानते हैं और हर किसी को उनकी फील्डिंग के बारे में पता है।’
रोहित ने कहा, ‘मेरे लिए, वह निश्चिततौर पर टॉप ऑलराउंडर्स में से एक हैं. उनकी परफॉर्मेंस को देखें. मैच में 175 रन बनाना और फिर 9 विकेट लेना। जब भी हम उन्हें देखते हैं वह समय के साथ-साथ अपने खेल को ऊपर लेकर जा रहे हैं. जब भी हम भारत में खेले हैं, निचले क्रम में बल्ले से उनका योगदान और फिर महत्वपूर्ण विकेट लेना हमेशा से ही बेहतरीन रहा है।’
भारतीय कप्तान ने कहा, ‘आप देख सकते हैं कि उनमें बहुत भूख है और यह भूख ही वह चीज है, जो एक एथलीट को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती है। मुझे जडेजा में यह साफतौर पर दिखाई देता है। वह कामयाब होने के लिए बहुत भूखा है।’