लखनऊ में होली पर जुमे की नमाज का समय बदला

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा

लखनऊ, 17 मार्च। जुमा की नमाज, शब-ए-बरात और होली एक ही दिन पड़ रही है। अमन-चैन बना रहे इसके लिए शुक्रवार को होने वाली जुमा की विशेष नमाज के समय बदला गया है। मस्जिदों में होने वाली नमाज के वक्त को आधा घंटा से लेकर एक घंटा तक बढ़ा दिया गया है। इस्लामिक सेंटर आफ इंडिया के चेयरमैन मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली इमाम ईदगाह ने कहा कि जुमा, शबे बरात और होली एक ही दिन होना इतिफाक की बात है। यह तीनों अवसर मुसलमानों और हिन्दुओं के लिए एहतिराम और खुशी के हैं। उन्‍होंने एक-दूसरे की धार्मिक भावनाओं का ख्याल रखने और अमन व शांति बनाए रखने की अपील की है।

मुसलमान अपने अपने मोहल्ले की मस्जिद में नमाज अदा करें

इस संबंध‍ में मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने जुमा, शबेबरात और होली के सिलसिले में निम्नलिखित एडवाइजरी भी जारी की थी। इसके अनुसार मुसलमान अपने अपने मोहल्ले की मस्जिद में नमाज अदा करें। जिन मस्जिद में जुमे की नमाज़ 12:30 से 1 बजे के बीच में होती हैं वहां 30 मिनट बढ़ा दें। शबे बरात में मुसलमान कब्रस्तिान शाम 5 बजे के बाद ही जायें। जामा मस्जिद ईदगाह में जुमे की नमाज का समय 12:45 से बढ़ाकर 18 मार्च को 2 बजे कर दिया गया है।

नमाज के समय में बदलाव

ऐशबाग ईदगाह स्थित जामा मस्जिद में जुमा की नमाज का समय 12:45 से बढ़ाकर 2 बजे किया गया है। मस्जिद ऐशबाग, चौक की मदीना मस्जिद, नादान महल रोड स्थित मस्जिद तकवियतुल ईमान, हसनगंज स्थित हाता शक्कू मियां मस्जिद में 2 बजे, मस्जिद शाहमीना शाह, अकबरी गेट स्थित मस्जिद एक मीनारा, कच्चा पुल स्थित मस्जिद अनस, चौपटिया स्थित मस्जिद मआविया, गढ़ी कनौरा स्थित मस्जिद खजूर वाली व मस्जिद सिद्दीकिया, तालकटोरा स्थित मस्जिद कादिर खां, मदहेगंज स्थित मस्जिद चांद वाली व मस्जिद शेखुल आलम, एवरेडी चौराहा स्थित मस्जिद खामदी, अबरार नगर मस्जिद मदीना, डालीगंज स्थित मस्जिद उस्मानियां व डोर वाली मस्जिद, खुर्रमनगर स्थित मस्जिद रिंग रोड व मस्जिद फातिमी में 1:30 बजे और मदहेगंज स्थित मस्जिद तकिया वाली और अलीगंज स्थित कपूरथला मस्जिद में जुमा की नमाज का समय बढ़ाकर दोपहर 1:45 बजे किया गया है।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.