गुलाम नबी आजाद समेत कई दिग्गज पद्म पुरस्कारों से सम्‍मानित

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा

नई दिल्‍ली, 21 मार्च। राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद सोमवार को राष्ट्रपति भवन में आयोजित अलंकरण समारोह में कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद समेत कई हस्तियों को साल 2022 के पद्म पुरस्कारों से सम्‍मानित किया। पद्म पुरस्कार तीन श्रेणियों में प्रदान किए जाते हैं। पद्म विभूषण, पद्म भूषण और पद्म श्री… खबरों के मुताबिक दो हस्तियों को पद्म विभूषण, आठ को पद्म भूषण और 54 को पद्म श्री से सम्‍मानित किया गया।

जनरल बिपिन रावत व राधे श्याम पद्म विभूषण से नवाजा गया

पूर्व सीडीएस जनरल बिपिन रावत (मरणोपरांत) और गीता प्रेस के दिवंगत अध्यक्ष राधे श्याम को पद्म विभूषण  से सम्‍मानित किया गया। समाचार एजेंसी एएनआइ के मुताबिक राधे श्याम खेमका को साहित्य और शिक्षा के क्षेत्र में पद्म विभूषण (मरणोपरांत) से सम्मानित किया गया। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने राधे श्याम खेमका के पुत्र कृष्ण कुमार खेमका को उनका पुरस्कार प्रदान किया। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने जनरल बिपिन रावत की बेटी कृतिका और तारिणी को उनका पुरस्कार दिया।

पद्म भूषण से ये हस्तियां हुई सम्मानित

वहीं कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद, पंजाबी लोक गायक गुरमीत बावा (मरणोपरांत), टाटा संस के अध्यक्ष एन चंद्रशेखरन, पूर्व सीएजी राजीव महर्षि, कोविशील्ड के निर्माता सीरम इंस्टीट्यूट आफ इंडिया के साइरस पूनावाला समेत अन्य हस्तियों को पद्म भूषण से सम्‍मानित किया गया।

पद्म विभूषण‘ अवार्ड असाधारण और विशिष्ट सेवा के लिए दिए जाते हैं

गौरतलब है कि ये पुरस्कार विभिन्न विषयों और क्षेत्रों जैसे सामाजिक कार्य, सार्वजनिक मामलों, कला, विज्ञान, इंजीनियरिंग, व्यापार, उद्योग, चिकित्सा, साहित्य, शिक्षा, खेल, सिविल सेवा आदि में दिए जाते हैं। ‘पद्म विभूषण’ अवार्ड असाधारण और विशिष्ट सेवा के लिए प्रदान किया जाता है। वहीं उच्च कोटि की विशिष्ट सेवा के लिए ‘पद्म भूषण’ जबकि किसी भी क्षेत्र में विशिष्ट सेवा के लिए ‘पद्म श्री’ पुरस्‍कार प्रदान किए जाते हैं। हर साल गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर इन पुरस्कारों की घोषणा की जाती है।

राष्ट्रपति भवन में आयोजित हुआ सम्मान समारोह

राष्ट्रपति भवन में आयोजित होने वाले औपचारिक समारोहों में ये पुरस्कार प्रदान किए जाते हैं। इस साल कुल 128 पद्म पुरस्कार प्रदान किए जा रहे हैं। इस साल दो बार के पुरस्‍कार दिए जा रहे हैं। यानी कुल चार पद्म विभूषण, 17 पद्म भूषण और 107 पद्म श्री सम्‍मान दिए जाने वाले हैं। पुरस्कार विजेता हस्तियों में 34 महिलाएं हैं। मरणोपरांत पुरस्कार विजेताओं में 13 हस्तियां शामिल हैं। विदेशियों, एनआरआई, पीआईओ, ओसीआई की श्रेणी में 10 हस्तियां हैं। दूसरा नागरिक अलंकरण समारोह 28 मार्च को आयोजित होने वाला है।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.