खत्म हुआ इंतजार, OTT प्लोटफॉर्म पर देख सकते हैं रणवीर सिंह की फिल्म ’83’

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 22मार्च। एक्टर रणवीर सिंह के फैंस का फिल्म 83 देखने का इंतजार अब खत्म हो चुका है। जी हां 1983 के क्रिकेट वर्ल्ड कप पर बनी फिल्म ’83’ को 21 मार्च ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी जारी कर दिया गया है। अगर आप भी इस फिल्म को कोरोना वायरस के चलते सिनेमाघर में नहीं देख पाए थे तो अब इसे घर बैठे देखने का अच्छा मौका है। फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी+ हॉटस्टार (Disney+ Hotstar) पर रिलीज कर दिया गया है।
रणवीर सिंह के साथ इस फिल्म में कई एक्टर्स के देखा जा सकता है। फिल्म में रणवीर सिंह भारत के पूर्व ऑलराउंडर कपिल देव की भूमिका में नजर आ रहे हैं।
फिल्म ’83’ को रिलीज के बाद ही कोरोना वायरस की दूसरी लहर का सामना करना पड़ा था, इस वजह से कई दिनों तक सिनेमाघर बंद रहे और मेकर्स को काफी घाटा हुआ। हालांकि अब फिल्म को हॉटस्टार पर रिलीज कर दिया गया है, जहां से यूजर्स अराम से फिल्म का मजा ले सकते हैं। इस फिल्म को क्रिकेट फैंस के बीच खूब पसंद किया गया। अगर आपको भी 1983 में भारतीय क्रिकेट टीम के एतिहासिज जीत की जर्नी को देखना है तो ये फिल्म जरूर देख सकते हैं।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.