समग्र समाचार सेवा
जबलपुर, 3 अप्रैल। मशहूर अभिनेत्री और भाजपा नेत्री जयाप्रदा शनिवार को जबलपुर में थीं। वे होटल के उद्घाटन में शामिल होने आई थीं। उन्होंने यहां माता त्रिपुर सुंदरी के दर्शन किए। भेड़ाघाट की खूबसूरती देखी। संगमरमर की मूर्तियां भी खरीदीं। मोदी-योगी की तारीफ भी की।
सबसे पहले माता त्रिपुर सुंदरी के दर्शन किए
पूर्व सांसद जयाप्रदा सुबह जबलपुर पहुंच चुकी थीं। डुमना एयरपोर्ट से सीधे उस होटल में पहुंचीं जहां उनके ठहरने का इंतजाम था। कुछ देर बाद जयाप्रदा जबलपुर की सैर के लिए निकल पड़ीं। सबसे पहले माता त्रिपुर सुंदरी के दर्शन किए और उनसे जीवन में सुख-समृद्धि का आशीर्वाद मांगा। मां के दरबार में मन्नत वाले नारियल बांधे और हिंदू नववर्ष की जबलपुर सहित पूरे देशवासियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि माता के बुलावे पर यहां आई हूं।
रोप-वे से वो धुआंधार के दूसरे किनारे तक भी गईं
इसके वे भेड़ाघाट के लिए रवाना हो गईं। रोप-वे से वो धुआंधार के दूसरे किनारे तक भी गईं। वहां से वो पंचवटी पहुंचीं जहां उन्होंने नौका विहार भी किया। जयाप्रदा ने भेड़ाघाट की दिलखोलकर तारीफ की। वहां मौजूद हर कोई उनकी एक झलक पाने के लिए लालायित दिखा। कुछ लोगों ने उनके साथ फोटो भी खिंचवाई और सेल्फी भी ली। करीब डेढ़ घंटे भेड़ाघाट और पंचवटी में बिताने के बाद जयाप्रदा वापस होटल लौट आईं।
भेड़ाघाट सहित आसपास काफी सुंदर स्थानः जया
जया प्रदा ने कहा कि भेड़ाघाट सहित आसपास काफी सुंदर स्थान हैं। सरकार पयर्टन के साथ सुविधाएं बढ़ाएं तो कई फिल्मों की शूटिंग होगी। भेड़ाघाट को मुख्य केंद्र बनाकर इसका विकास करना चाहिए। यहां की प्राकृतिक सुंदरता का कोई मुकाबला नहीं। जया ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी का सबका साथ सबका विकास जमीन पर भी दिखता है। यही कारण है कि यूपी में मोदी व योगी को जनता ने फिर से मौका दिया। कोई भी नेता हो, यदि वह लोगों के बीच और लोगों के लिए काम करता है, तो वह बार-बार चुनकर आएगा।