जीत नहीं पा रही मुंबई, कप्तान ने साथियों से कहा- जीत की भूख बढ़ाओ

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा

मुंबई, 8 अप्रैल। इंडियन प्रीमियर लीग में लगातार तीसरी हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने टीम के साथी खिलाड़ियों से कहा कि वो आगामी मैचों में लक्ष्य तक पहुंचने के लिए ‘जीत की बेताबी और भूख’ दिखाएं। पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस की सीजन की शुरूआत काफी खराब रही, उसने पहले तीन मैच दिल्ली कैपिटल्स, राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स से गंवा दिए।

हम सभी एक साथ जीतते हैं और एक साथ ही हारते हैं

रोहित ने केकेआर के खिलाफ मैच के बाद ड्रेसिंग रूम में स्पीच में कहा, ‘‘हम यहां किसी एक खिलाड़ी को दोषी नहीं ठहरा सकते। इसमें हम सभी शामिल हैं। हम सभी एक साथ जीतते हैं और एक साथ ही हारते हैं। मुझे ये इतना ही आसान लगता है।

प्रत्येक को जीत की थोड़ी बेताबी दिखाने की जरूरत

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि प्रत्येक को जीत की थोड़ी बेताबी दिखाने की जरूरत है। जब हम खेलते हैं, खासकर इस टूर्नामेंट में तो ये जीत की बेताबी बहुत बहुत महत्वपूर्ण हो जाती है। क्योंकि प्रतिद्वंद्वी टीम अलग अलग होती है, तो वे हर समय अलग अलग योजना के साथ आती हैं। हमें हमेशा उनसे आगे होने की जरूरत होती है। हमें हमेशा उन पर हावी रहने की जरूरत होती है। और हम सिर्फ एक ही तरह से ऐसा कर सकते हैं और वो है थोड़ी सी भूख और मैदान पर थोड़ी सी बेताबी– बल्ले से और गेंद से।

रोहित ने कहा अभी घबराने की कोई जरूरत नहीं

रोहित ने साथ ही कहा कि अभी घबराने की कोई जरूरत नहीं है और टीम के साथ खिलाड़ियों से कहा कि वे महत्वपूर्ण क्षणों में एक इकाई के तौर पर खेलें क्योंकि अंत में इनसे ही अंतर पैदा होता है। उन्होंने कहा, ‘‘हम कुछ अच्छी चीजें कर रहे हैं। हमने जो भी तीनों मैच खेले हैं, उसमें सचमुच कुछ अच्छी चीजें की हैं। यह सिर्फ इतना ही है कि जब मैच हो रहा है तो उन कुछ क्षणों में एक खिलाड़ी को चीजों को समझना होगा। मैच के दौरान सोचना होगा कि यही ओवर है। हम इस ओवर में क्या करें, यही छोटी छोटी चीजें। हम इनकी कोशिश करनी होगी और चीजें टीम की ओर करनी होंगी। लय अपनी टीम की ओर करनी होगी।’’

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.