नीरज शर्मा की कोशिश हुई कामयाब, एनआईटी विधानसभा के एयरफोर्स रोड पर फरीदाबाद महानगर परियोजना विभाग कराएगा विकास कार्य

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
फरीदाबाद, 9अप्रैल। आए दिन अपने विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए लगातार प्रयासरत रहे विधायक नीरज शर्मा को एक के बाद एक कामयाबी मिल रही है और अब एनआईटी विधानसभा के एयरफोर्स रोड पर फरीदाबाद महानगर परियोजना विभाग ने विकास कार्य करने का निर्णय लिया है।
बता दें कि फरीदाबाद को स्मार्ट सिटी में शामिल किया गया है लेकिन एनआईटी विधानसभा का कोई भी हिस्सा स्मार्ट सिटी में शामिल नही है इसी को लेकर विधायक नीरज शर्मा प्रयासरत थे और उनका प्रयास व्यर्थ नही गया और फरीदाबाद एनआईटी विधानसभा के 60 फुट एयरफोर्स रोड को स्मार्ट सिटी में सम्मिलित कर उसपर अपग्रेडेशन व मॉडिफिकेशन का कार्य कराया जाना था इसके लिए स्मार्ट सिटी द्वारा लगभग 40 करोड़ का टेंडर लगाए गए था जिसमें से लगभग 8 करोड रुपए के कार्य एयरफोर्स रोड पर कराए जाने थे, लेकिन किसी भी कंपनी ने टेंडर के लिए अप्लाई नहीं किया इसी पर मीटिंग में निर्णय लिया गया कि यह कार्य फरीदाबाद महानगर परियोजना विभाग कराएगा इसमें 60 फुट रोड पर पानी निकासी के लिए दोनों तरफ ट्रेनों का कार्य, मॉडर्न लाइट, वाईफाई, सीसीटीवी कैमरे आदि लगाए जाएंगे। इसी को लेकर विधायक श्री नीरज शर्मा ने फरीदाबाद स्मार्ट सिटी के कार्यालय पर मीटिंग की जिसमे महानगर परियोजना से मुख्य रुप से श्री सुधीर राजपाल जी, स्मार्ट सिटी से श्रीमती गरिमा मित्तल जी अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.