विधायक नीरज शर्मा ने एफ0एम0डी0ए एंव स्मार्ट सिटी के अधिकारियों संग किया लेजर वैली पार्क का निरिक्षण

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
फरीदाबाद, 20 अप्रैल। एनआईटी फरीदाबाद से विधायक नीरज शर्मा ने आज एनआईटी विधानसभा में डबुआ कालोनी स्थित लेजर वैली पार्क का निरिक्षण किया। विधायक नीरज शर्मा अधिकारियों को बताया कि यह पार्क पूर्व में मंत्री स्वः बाबा पंडित शिवचरण लाल शर्मा जी ने अपने कार्यकाल में करवाया था। इससे एनआईटी विधानसभा के क्षेत्र के लोगों को काफी फायदा भी हुआ है लेकिन 2014 के बाद पार्क की हालत बद से बदतर हो गई। विधायक नीरज शर्मा ने विधायक ग्रांट से भी पार्क की रिपेयरिंग के लिए 16 लाख रू दिए थे। विधायक नीरज शर्मा जी ने आयुक्त नगर निगम को यह पार्क फरीदाबाद महानगर प्रधिकरण को देने के लिए अनुरोध किया था। फरीदाबाद महानगर प्रधिकरण ने यह पार्क जवनरी में अपने अधीन ले लिया था। आज फरीदाबाद महानगर प्रधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुधीर राजपाल जी को इसका निरिक्षण करवाया औऱ विधायक शर्मा ने उनके सामने पार्क के सौंदर्यीकरण की मांग रखी जिसमें पार्क के फुव्वारे, पार्क में म्यूजिक सिस्टम लगाया जाना व पार्क में नए झुले लगवाया जाने की बात कही। जिसपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुधीर राजपाल ने बताया कि एस्टीमेंट तैयार किए जा रहे है जल्द ही पार्क को एक सुदंर पार्क बनाया जाएगा।

इसके साथ ही जगह वाल्मिकी समाज के लोगों की बस्ती में वाल्मिकी समाज के लोगों द्वारा भी बार-2 अव्यवस्थित जगह को व्यवस्थित करने बारे अनुरोध किया जाता है। विधायक नीरज शर्मा ने मांग की है कि प्याली चौक से सारन चौक तक की सडक के राईट साईड ग्रीन बैल्ट की जगह को व्यवस्थित कर महार्षि वाल्मिकी जी के नाम से आडोटोरियम एंव समुदायिक स्थल बनावाया जाए।
इस मौके पर पूर्व उप महापौर श्री मुकेश शर्मा जी, फरीदाबाद महानगर विकास प्रधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री सुधीर राजपाल जी, स्मार्ट सिटी की मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीमति गरिमा मित्तल जी, समाज सेवी श्री मुनेश पडिंत जी, श्री एन.डी. वशिष्ठ मुख्य अभियंता फरीदाबाद महानगर विकास प्रधिकरण, स्मार्ट सिटी के कार्यकारी अभियंता श्री अरविन्द्र शेखावत जी, वार्ड-11 से रवि पडिंत जी, श्री मोहित डंग जी, उपस्थित रहे।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.