छत्तीसगढ़ अपडेट: राज्यपाल सुश्री उइके से विशेष पिछड़ी जनजाति पण्डो समाज के प्रतिनिधिमण्डल ने भेंट की

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
रायपुर, 26अप्रैल। 25 अप्रैल को राजभवन में राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके से सर्व विशेष पिछड़ी जनजाति समाज कल्याण समिति के प्रदेशाध्यक्ष श्री उदय पण्डो के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने राज्यपाल सुश्री उइके को विशेष पिछड़ी जनजाति समुदाय के कल्याण से जुड़े विभिन्न विषयों से अवगत कराया। सदस्यों ने मुख्य रूप से विशेष पिछड़ी जनजाति पण्डो समुदाय और परहिया समुदाय के जाति प्रमाण पत्र बनाने में आ रही विसंगतियों के संबंध में जानकारी दी। इसके अलावा प्रतिनिधिमण्डल ने आदिवासी से गैर आदिवासी को भूमि हस्तांतरण, लंबे समय से वन भूमि पर काबिज आदिवासियों को शीघ्र वनाधिकार पत्र प्रदान करने जैसे विषयों पर भी अपनी बात रखी। राज्यपाल ने इस संबंध में हरसंभव मदद का आश्वासन दिया।

राज्यपाल ने सरगुजा संभाग के प्रवास के दौरान संबंधित जिला प्रशासन को पात्र व्यक्तियों को वनाधिकार पत्र प्रदाय करने हेतु निर्देशित किया था। इस आशय के अनुरूप जिला प्रशासन द्वारा सर्वे उपरांत नियमानुरूप कार्यवाही करने की बात कही थी। साथ ही राज्यपाल सुश्री उइके ने कहा कि विशेष पिछड़ी जनजातियों से जुड़े विषयों पर वे लगातार जिला प्रशासन से जानकारी ले रही हैं।

इस अवसर पर राज्यपाल के सचिव श्री अमृत कुमार खलखो, श्री देवचंदराम पण्डो, श्री राजकुमार पण्डो, श्री नंदकेश्वर पण्डो एवं श्री राजेन्द्र पण्डो उपस्थित थे।

राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके से राजभवन में नगर पालिक निगम रायपुर के महापौर श्री एजाज ढेबर ने मुलाकात की और 27 अप्रैल 2022 को आयोजित किये जाने वाले रोजा इफ्तार कार्यक्रम के लिए आमंत्रित किया।

नगर पालिक निगम रायपुर के पार्षद प्रतिनिधिमण्डल ने राज्यपाल से भेंट की

राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके से आज यहां राजभवन में नगर पालिक निगम रायपुर की नेता प्रतिपक्ष श्रीमती मीनल चौबे के नेतृत्व में पार्षदगणों ने सौजन्य मुलाकात की। राज्यपाल सुश्री उइके ने पार्षदों से कहा कि वार्ड का पार्षद लोकतंत्र की मूलभूत इकाई का प्रतिनिधित्व करता है। हमारे सामने ऐसे अनेक उदाहरण हैं, जहां जनप्रतिनिधि पार्षद से लेकर प्रदेश स्तर एवं राष्ट्रीय स्तर तक उच्च पदों पर भी पहुंचे हैं। पार्षदों को आम जनता से निरंतर संवाद करते रहना चाहिए। जनप्रतिनिधियों के समन्वित प्रयासों से ही नागरिकों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध होंगी और रायपुर शहर का संपूर्ण विकास हो सकेगा। उन्होंने कहा कि अपने वार्डों में स्वच्छता, पेयजल, आवास, बिजली व सड़क जैसी जरूरतों को सर्वोच्च प्राथमिकता से पूर्ण करने के लिए सतत् प्रयासरत् रहें। पार्षदों ने अपने-अपने वार्डों की समस्याओं के संबंध में राज्यपाल को जानकारी दी।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.