समग्र समाचार सेवा
भोपाल, 26 अप्रैल। मध्य प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी शिवराज सिंह चौहान सरकार के प्रवक्ता डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कमलनाथ और प्रशांत किशोर मामले पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि कमलनाथ को प्रशांत किशोर की जरूरत नहीं है क्योंकि उनके पास पहले से ही एक पीके है।
प्रवीण कक्कड़ का नाम एक बार फिर सुर्खियों में
मध्य प्रदेश शासन के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि सोनिया, राहुल और प्रियंका गांधी सहित पूरा गांधी परिवार ‘पीके’ (प्रशांत किशोर) की बैसाखी पर आना चाहता है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के उदय का सूरज हमेशा के लिए डूब गया है। कांग्रेस लगातार देशभर में सिमटती जा रही है।
कमलनाथ पीके पर विश्वास नहीं रखते
मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस में एक अकेले कमलनाथ जी ऐसे नेता है जो प्रशांत किशोर पर विश्वास नहीं रखते हैं क्योंकि उनके पास पहले से एक पीके (प्रवीण कक्कड़) है। उल्लेखनीय है कि प्रवीण कक्कड़ को कमलनाथ के सबसे नजदीकी लोगों में से एक बताया जाता है। कक्कड़ के यहां आयकर विभाग में काले धन की तलाश भी की थी।