सभापति एम. वेंकैया नायडु ने संजीव अरोड़ा, डॉ.अशोक कुमार मित्तल और राघव चड्ढा को दिलाई राज्यसभा सांसद पद की शपथ

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवाट
नई दिल्ली, 4मई। राज्य सभा के माननीय सभापति एम. वेंकैया नायडु ने पंजाब राज्य से द्विवार्षिक निर्वाचन में सोमवार को राज्य सभा के नव-निर्वाचित सदस्यों क्रमश: श्री संजीव अरोड़ा, डॉ.अशोक कुमार मित्तल, और श्री राघव चड्ढा को अपने कक्ष में शपथ दिलाई।

इन तीनों के शपथ लेने के बाद आप पार्टी ने कहा है कि अब संसद में लोगों की आवाज मजबूत होगी. आप के ये तीनों नेता मार्च में पंजाब से निर्विरोध राज्यसभा सांसद के लिए चुने गए थे, क्योंकि किसी भी अन्य राजनीतिक दल ने राज्यसभा चुनाव के लिए अपना उम्मीदवार नहीं उतारा था.
श्री वी.मुरलीधरन, विदेश मंत्रालय में राज्य मंत्री तथा संसदीय कार्य मंत्रालय में राज्य मंत्री; श्री हरिवंश, माननीय उपसभापति; श्री पी. सी. मोदी, महासचिव,राज्य सभा तथा राज्य सभा सचिवालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
श्री नायडु ने सदस्यों को परामर्श दिया कि वे संसदीय प्रक्रियाओं से संबंधित प्रकाशनों,जिनमें ‘कार्यरत राज्य सभा’, ‘संसद की परिपाटी और प्रक्रिया’,लेखक कौल और शकधर,’संसद सदस्यों के लिए जानकारी पुस्तिका’,’नियम पुस्तिका’ तथा अन्य प्रकाशन शामिल हैं, का अध्ययन करें ताकि वे सभा की परिपाटी और प्रक्रियाओं से भली-भांति परिचित हो सकें और सभा के कार्यकरण के संबंध में अपनी जानकारी में वृद्धि कर सकें।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.