जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर निर्माणाधीन सुरंग का एक हिस्सा ढहने से 10 लोगों की मौत, सभी शव बरामद
समग्र समाचार सेवा
श्रीनगर, 22मई। जम्मू कश्मीर के रामबन जिले में जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर निर्माणाधीन सुरंग का एक हिस्सा ढहने के बाद 10 मजदूरों के उसमें फंसे होने की बात सामने आई थी जिसके बाद राहत बचाव का कार्य शुरू किया गया था. अधिकारियों ने अब बताया है कि भूस्खलन के बाद मलबे से 9 शव निकाले गए हैं. शनिवार तक इस हादसे में मारे गए लोगों की संख्या 10 पहुंच गई है. रामबन के डिप्टी कमिश्नर मुसर्रत इस्लाम ने कहा है कि सभी 10 लोगों के शव मिल गए हैं और मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है. बता दें कि मरने वालों में 5 लोग पश्चिम बंगाल के रहने वाले थे. अब राहत बचाव ऑपरेशन खत्म हो गया है.
रामबन की एसएसपी मोहिता शर्मा ने कहा कि मौके से 9 शव निकाले जा चुके हैं. शायद एक शव अभी बचा हुआ है. मरने वाले 9 मजदूरोमं में 5 पश्चिम बंगाल, एक असम, दो नेपाल और दो लोग स्थानीय थे. लापरवाही के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई है. सभी लापता मजदूरों के शवों के बरामद होने के साथ ही शनिवार की देर शाम दो दिनों से चल रहा बचाव अभियान भी समाप्त हो गया.