समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 28मई। स्वतंत्रता सेनानी और राष्ट्रवादी नेता वीर सावरकर की आज (शनिवार) 139वीं जयंती है। इस मौके पर प्रोड्यूसर संदीप सिंह और आनंद पंडित ने फिल्म ‘स्वतंत्र वीर सावरकर’ का पहला लुक जारी किया। रणदीप हुड्डा इसमें वीर सावरकर का रोल प्ले कर रहें है। इस फिल्म की शूटिंग इस साल अगस्त से होगी। हालांकि, रणदीप हुड्डा ने कैरेक्टर की स्किन में जाने के लिए तैयारियां अभी से शुरू कर दी हैं।
प्रोड्यूसर संदीप सिंह ने बताया कि पूरी दुनिया जानती है कि सरबजीत जैसा दिखने के लिए रणदीप हुड्डा ने बहुत ज्यादा वजन कम किया था। यहां वीर सावरकर प्ले करने के लिए रणदीप हुड्डा दो चरणों में वेट लूज कर रहें हैं। अब तक उन्होंने ऑलरेडी 10 किलो वजन कम किया है। अगले दो महीनों में वो तकरीबन 12 किलो और वेट कम करेंगे। यानी टोटल 22 किलो वजन रणदीप कम करेंगे।
RANDEEP HOODA: 'SWATANTRA VEER SAVARKAR' FIRST LOOK OUT NOW… On #VeerSavarkar's birth anniversary today, producers #AnandPandit, #SandeepSingh and #SamKhan unveil #FirstLook of #RandeepHooda, who portrays the title role in #SwatantraVeerSavarkar… Directed by #MaheshManjrekar. pic.twitter.com/uktFOwQqUZ
— taran adarsh (@taran_adarsh) May 28, 2022
मशहूर फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने ट्वीट बताया कि फिल्म की शूटिंग अगस्त 2022 से शुरू हो जाएगी। इसके प्रोड्यूसर संदीप सिंह और आनंद पंडित हैं, जबकि फिल्म का निर्देशन महेश मांजरेकर कर रहे हैं।
फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने ट्वीट कर फिल्म का फर्स्ट लुक शेयर किया है। उन्होंने ट्वीट कर बताया कि रणदीप हुड्डा की फिल्म ‘स्वतंत्र वीर सावरकर’ का फर्स्ट लुक वीर सावरकर की जयंती पर आज जारी किया गया है। फिल्म निर्माता आनंद पंडित, संदीप सिंह और समखान ने रणदीप हुड्डा के फर्स्ट लुक का अनावरण किया।
इस फिल्म की शूटिंग इसी साल अगस्त से शुरू हो जाएगी। इसे लंदन, महाराष्ट्र और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह की अलग-अलग लोकेशंस पर शूट किया जाएगा। फिल्म एक अलग स्पेक्ट्रम से भारत के स्वतंत्रता आंदोलन को उजागर करेगी. वीर सावरकर की इस अनकही कहानी का निर्देशन राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म निर्माता महेश वी मांजरेकर करेंगे।