समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 30मई। आंध्र प्रदेश में सोमवार सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ. इस सड़क हादसे में कम से कम 6 लोगों की मौत हो गई. दरअसल यह दुर्घटना आंध्र प्रदेश के पलनाडु जिले में हुई, जहां एक ट्रक वहां खड़ी लॉरी से टकरा गया. इस दुर्घटना में 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 लोगों की इस सड़क दुर्घटना में घायल होने की खबर है.
दुर्घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों के साथ मिलकर राहत और बचाव अभियान शुरू किया गया. इस दौरान पुलिस ने 10 घायलों को सुरक्षित निकाला और उन्हें जल्दी-जल्दी एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया.
गुर्जाला के डीसीपी जयराम ने बताया कि घायलों को तुरंत नरसराओपेट में नजदीकी गुर्जाला सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. मृतकों के पार्थिव शरीर अस्पताल के शवग्रह में रखे गए हैं.