समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 2जून। कांग्रेस नेता सोनिया गांधी को हल्का बुखार आया और जब उनका कोविड टेस्ट किया गया तो वो कोरोना से संक्रमित पाई गईं हैं। कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने यह जानकारी दी है। रणदीप सुरजेवाला ने यह भी कहा है कि सोनिया गांधी ने पिछले दिनों कई बैठकें की थी, वे जिन नेताओं और कार्यकर्ताओं से मिली थीं, उनमें से भी कई कोरोना संक्रमित मिले हैं। सुरजेवाला के मुताबिक, सोनिया गांधी को कल (बुधवार) शाम को हल्का बुखार आया था, इसके बाद उनका कोविड टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आया है
Congress president Sonia Gandhi tests positive for COVID-19. She has developed mild fever & some symptoms & has isolated herself and has been given requisite medical attention. As of today, her date of appearance before ED on June 8th stands as it is: Congress' Randeep Surjewala pic.twitter.com/0eTTN1RhUn
— ANI (@ANI) June 2, 2022
सुरजेवाला ने बताया है कि सोनिया गांधी ने फिलहाल खुद को आइसोलेट कर लिया है और उनका इलाज चल रहा है और वह ठीक हो रही हैं। इसके साथ ही सुरजेवाला ने यह उम्मीद भी जताई है कि नेशनल हेराल्ड केस में 8 जून को प्रवर्तन निदेशालय ने उनको पूछताछ के लिए बुलाया है, हो सकता है वो पूछताछ से पहले ठीक हो जाएं। रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि सोनिया गांधी के दो-तीन दिन में ठीक हो जाने की उम्मीद है।