समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 5जून। देश के कई हिस्सों में एक तरफ बारिश के कारण मौसम सुहाना बना हुआ है। वहीं कई हिस्से ऐसे भी हैं जहां हीटवेव की मार देखने को मिल रही है। इस कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है और इससे अभी लोगों को राहत मिलने की और कोई संभावना नहीं दिख रही है। राष्ट्रीय राजधानी में मंगेशपुर सबसे गर्म स्थान रहा। यहां अधिकतम तापमान 47.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं सफदरजंग वेधशाला में अधिकतम तापमान 43.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।
मौसम विभाग कार्यालय ने रविवार को दिल्ली में अलग अलग स्थानों पर लू चलने की चेतावनी दी गई है. वहीं मौसम विभाग कार्यालय ने दिल्ली में भीषण गर्मी को देखते हुए येलो अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम विभाग की मानें तो अगले 4-5 दिनों में मुख्य रूप से आसमान साफ रहने का अनुमान जताया है. वहीं तापमान में बढ़ोत्तरी होने की संभावना है।
कुछ दिनों तक हीटवेव से राहत मिलने के बाद एक बार फिर देश के कई राज्यों में हीटवेव का असर दिखने लगा । कई शहरों में तापमान 44 डिग्री सेल्सियस से ऊपर पहुंच चुका है। मौसम विभाग कार्यालय की मानें तो राजस्थान, जम्मू, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, झारखंड, विदर्भ, उत्तर प्रदेश के दक्षिणी क्षेत्र और मध्य प्रदेश के उत्तरी क्षेत्र में अगले दो से तीन दिनों तक लू चलने की आशंका है. वहीं राजस्थान और मध्य प्रदेश के उत्तर पश्चिमी क्षेत्र में 30-40 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी।
मौसम विभाग की मानें तो अगले पांच दिनों के दौरान पूर्वोत्तर भारत और पश्चिम बंगाल और सिक्किम में भी बारिश की संभावना जताई गई है। पश्चिम बंगाल में बारिश हो रही है वहीं कई दिनों तक यह बारिश जारी रहेगी।