सीएम गहलोत ने नागौर जिले के मौलासर व देह उप-तहसीलों को तहसीलों में अपग्रेड करने के प्रस्ताव को दी मंजूरी

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
जयपुर, 13 जून। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने नागौर जिले के मौलासर और देह उप-तहसीलों को तहसीलों में अपग्रेड करने और बडू (तहसील परबतसर) और मरोठ (तहसील नवा) को जिले की नई उप-तहसील बनाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.

गहलोत के इस फैसले से लोगों को स्थानीय स्तर पर ही राजस्व कार्यों के निपटान में आसानी होगी. उन्नत तहसील मौलासर में 6 भू-अभिलेख निरीक्षक मण्डल, 23 ​​पटवार अंचल एवं 75 राजस्व ग्राम होंगे। देह में 4 भू-अभिलेख निरीक्षक अंचल, 14 पटवार अंचल व 47 राजस्व गांव शामिल होंगे.

साथ ही नई उप-तहसील बडू में 4 भू-अभिलेख निरीक्षक मण्डल, 7 पटवार अंचल एवं 21 राजस्व ग्राम एवं मरोठ, 2 भू अभिलेख निरीक्षक मण्डल एवं 9 पटवार मण्डल एवं 49 राजस्व ग्राम सम्मिलित होंगे।

गौरतलब है कि वर्ष 2022-23 के बजट सत्र के दौरान गहलोत ने प्रशासनिक इकाइयों के विस्तार एवं सुदृढ़ीकरण के लिए प्रदेश में विभिन्न नए तहसील कार्यालय खोलने, उप-तहसीलों के उन्नयन और नए उप-तहसील कार्यालयों की घोषणा की थी. इन्हीं घोषणाओं के क्रम में मुख्यमंत्री ने नागौर जिले में यह मंजूरी दी है।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.