समग्र समाचार सेवा
मुंबई, 15जून। महाराष्ट्र में कांग्रेस नेता शेख हुसैन के खिलाफ नागपुर स्थित गिट्टीखदान पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की गई है. आरोप है कि उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अपमानजनक बातें कहीं.
शेख हुसैन का एक वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल है. इसमें वो नागपुर में ईडी दफ्तर के बाहर विरोध प्रदर्शन में शामिल लोगों को संबोधित करते हुए नजर आए हैं. वीडियो में हुसैन प्रधानमंत्री के खिलाफ इतने खराब शब्दों का इस्तेमाल करते हैं जिन्हें यहां लिखना भी मुनासिब नहीं है.
वीडियो में वो आगे कहते हैं कि इन बयानों के खिलाफ हजार नोटिस भी मिल जाएं, मगर उन्हें इसकी कोई परवाह नहीं है. वो लड़ते रहे हैं और आगे भी लड़ते रहेंगे.
FIR registered against Maharashtra Congress leader Sheikh Hussain at Gittikhadan PS in Nagpur for using derogatory language against PM Modi. FIR registered last night u/s 294 (obscene acts and songs) and 504 IPC (intentional insult with intent to provoke breach of the peace).
— ANI (@ANI) June 15, 2022
कांग्रेस नेता का आपत्तिजनक वीडियो सामने आने के बाद 14 जून की रात गिट्टीखदान पुलिस स्टेशन में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. एएनआई के मुताबिक शेख हुसैन के खिलाफ आईपीसी की धारा 294 और 504 के तहत केस दर्ज किया गया है.
इधर राहुल गांधी से पूछताछ का विरोध कर रहे कांग्रेस नेता दिल्ली पुलिस पर बड़ा आरोप लगाया है. नेताओं ने कहा कि उन्हें यहां 24 अकबर रोड स्थित कांग्रेस मुख्यालय में जाने की अनुमति नहीं दी गई और कई सांसदों का दावा है कि उन्हें अपना घर से निकलने की भी अनुमति नहीं दी.
कांग्रेस महासचिव (संगठन) के.सी. वेणुगोपाल ने कहा ‘आज दिल्ली पुलिस ने जबरन भारत के सबसे पुराने राजनीतिक दल के मुख्यालय में प्रवेश किया. जैसे ही उन्होंने एआईसीसी मुख्यालय के दरवाजे खोले, उन्होंने उस लोकतंत्र को कुचल दिया, जिसके लिए हमारे पूर्वजों ने लड़ाई लड़ी और अपनी जान दी. भाजपा ने वास्तव में भारतीय लोकतंत्र की हत्या की है.’