पैगंबर पर विवादित बयान मामला: टीवी पर आकर नुपूर शर्मा पूरे देश से मांगें माफी- सुप्रीम कोर्ट

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 1जुलाई। पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ कथित टिप्पणी को लेकर भाजपा से निलंबित हो चुकीं नूपुर शर्मा पर सुप्रीम कोर्ट ने सख्त रुख दिखाया है और कहा है कि पूरे देश में जो भी आज धार्मिक बवाल मचा है, उन सबकी जिम्मेदार नुपूर शर्मा ही हैं. कोर्ट ने कहा कि नुपूर शर्मा की वजह से पूरे देश की जनता की भावनाएं आहत हुई हैं. ऐसे में नुपूर शर्मा को टीवी पर आकर पूरे देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए. बता दें कि नुपूर शर्मा ने आज सुप्रीम कोर्ट ने का दरवाजा खटखटाया था और कोर्ट में याचिका दायर कर यह मांग की थी कि उनके खिलाफ अलग-अलग राज्यों में जितने भी केस दर्ज हैं, उन सभी को दिल्ली ट्रांसफर किया जाए. बता दें कि नूपुर शर्मा के खिलाफ दिल्ली, कोलकाता, बिहार से लेकर पुणे तक कई मामले दर्ज हैं.

सुप्रीम कोर्ट ने नुपूर शर्मा के खिलाफ कड़ी टिप्पणी करने के साथ ही दिल्ली पुलिस को भी लगाई फटकार और कहा कि आपने इस केस में क्या किया, ये बताएं. कोर्ट ने कहा कि हमारा मुंह ना खुलवाएं. दिल्ली पुलिस ने रेड कार्पेट बिछाया.

सुप्रीम कोर्ट ने साफ कहा कि देश में जो हो रहा है उसके लिए नुपूर शर्मा ही जिम्मेदार हैं, उन्होंने जो भी कहा वो काफी शर्मनाक है. उदयपुर में जो हुआ उसके लिए नुपूर शर्मा ही जिम्मेदार हैं. इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने नुपूर शर्मा की केस ट्रांसफर करने वाली याचिका को भी खारिज कर दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें हाई कोर्ट जाने के लिए कहा है. नुपूर शर्मा ने अपनी याचिका सुप्रीम कोर्ट से वापस ले ली है.

जानिए याचिका में क्या कहा था नुपूर शर्मा ने…
नूपुर शर्मा ने अपनी याचिका में कहा था कि उनके खिलाफ देशभर के अलग-अलग राज्यों में तमाम केस को दिल्ली ट्रांसफर कर दिया जाए. नूपुर शर्मा ने कहा था कि उन्हें लगातार जान से मारने की धमकी मिल रही है, लिहाजा अलग-अलग राज्यों में पूछताछ में उनकी जान को खतरा है. बीते दिनों उन्होंने दिल्ली पुलिस से सुरक्षा की भी मांग की थी.

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.