समग्र समाचार सेवा
मुंबई, 10जुलाई। अभी महाराष्ट्र का सियासी ड्रामा पूरी तरह से खत्म भी नहीं हो पाया था कि अब वैसी ही राजनीतिक चहलकदमी गोवा में भी देखने को मिल रही है.अब की बार गोवा कांग्रेस को बड़ा झटका लगने की जानाकारी सामने आ रही है. खबर है कि कांग्रेस के 8 विधायक बीजेपी में शामिल हो सकते हैं.सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि इस लिस्ट में कांग्रेस के कई वफादारो का नाम शामिल है. इसके अलावा मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि कांग्रेस को कोलकाता में भी झटका लग सकता है. सूत्रों के मानें तो वहां पार्टी के 3 विधायक और 3 पूर्व सांसद टीएमसी के संपर्क हैं.
सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस विधायकों को BJP में शामिल कराने का फैसला पार्टी आलाकमान ने दिया है. विधायकों ने अयोग्यता से बचने के लिए एक साथ बीजेपी में जाने का फैसला किया गया है. हालांकि कामत और लोबो ने अटकलों को खारिज किया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गोवा के 40 सदस्यीय सदन में, कांग्रेस के पास 11 विधायक हैं, जबकि BJP के पास 20 हैं. इसके अलावा MGP के पास 2 विधायक हैं, साथ ही तीन विधायक निर्दलीय हैं.
सूत्रों का कहना है कि भाजपा की प्रदेश ईकाई कांग्रेस विधायकों को बीजेपी में शामिल कराने के पक्ष में नहीं है लेकिन केंद्रीय आलाकमान 2024 के मद्देनजर ऐसा चाहते हैं. 2019 के लोकसभा चुनावों में कांग्रेस साउथ गोवा की सीट कांग्रेस से हार गई थी, लिहाजा इस बार अभी से तैयारी तेज कर दी है.