नूंह के बाद अब रांची में महिला पुलिसकर्मी की हत्या, वाहन चेकिंग के दौरान गाड़ी से कुचलकर ली जान

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नूंह, 20जुलाई। नूंह के बाद अब झारखंड की राजधानी रांची में मंगलवार की रात गाड़ी चेकिंग के दौरान एक महिला पुलिसकर्मी की गाड़ी से कुचलकर हत्या कर दी गई. महिला पुलिसकर्मी रात में गाड़ी चेकिंग के लिए निकली थी. पुलिसकर्मी का नाम संध्या टोप्नो है. एसएसपी रांची ने बताया कि संध्या टोपनो नाम की एक महिला सब-इंस्पेक्टर की बीती रात वाहन चेकिंग के दौरान मौत हो गई. वह तुपुदाना ओपी के प्रभारी के पद पर तैनात थीं.आरोपी को गिरफ्तार कर वाहन सीज कर लिया गया है.
जिले के तुपुदाना थाना क्षेत्र के हुलहुन्दू में वाहन चेकिंग के दौरान 2018 बैच की दरोगा संध्या टोपनो को पशुओं से लदा पिकअप वैन के चालक ने कुचल दिया. जिससे दरोगा की मौके पर ही मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार यह घटना बुधवार सुबह 3:00 बजे के आसपास हुई है.

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक गौतस्कर सिमडेगा पुलिस को पिकअप वैन में तस्करी के लिए पशुओं को ले जाने की सूचना मिली थी.उसके बाद सिमडेगा के बसिया थाना पुलिस ने पिकअप वैन का पीछा किया.पशुओं से लदा पिकअप वैन चालक गाड़ी लेकर भागना शुरू किया, जिसमें पशु तस्कर ने गाड़ी से कुचलकर महिला पुलिसकर्मी की हत्या कर दी.

हरियाणा स्थित मेवात के नूंह स्थित पचगांव में अवैध खनन माफियाओं ने डीएसपी सुरेंद्र सिंह बिश्नोई की हत्या कर दी थी. खनन माफियाओं ने डीएसपी पर डंपर चढ़ा दिया था, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी.

नूह एसपी और आईजी ने आरोपियों को पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है. उप पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र सिंह ताबड़ू में थे. दरअसल डीएसपी तावडू की पहाड़ी में अवैध माइनिंग की सूचना पर छापा मारने गए थे.

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.