प्रधानमंत्री मोदी ने मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले के लोगों को देश का पहला ‘हर घर जल’ प्रमाणित जिला बनने पर दी बधाई

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 23जुलाई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले के लोगों को देश का पहला ‘हर घर जल’ प्रमाणित जिला बनने पर अपनी शुभकामनाऐं दी हैं।

केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत के ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा:

“इस उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए बुरहानपुर की मेरी बहनों और भाइयों को बधाई। यह लोगों के बीच सामूहिक भावना और जल जीवन मिशन टीम एवं मुख्यमंत्री शिवराज चौहान के नेतृत्व वाली मध्य प्रदेश सरकार के मिशन मोड प्रयासों के बिना संभव नहीं हो पाता।”

 

बता दें कि मध्य प्रदेश का बुरहानपुर अब ऐसा जिला बन गया है, जहां ‘हर घर जल’ योजना प्रमाणित रूप से 100 प्रतिशत पूरी हो चुकी है। यानी इस जिले के हर परिवार को पीने का साफ पानी उपलब्ध कराया जा रहा है। यह दावा जल शक्ति मंत्रालय ने किया है। इसके बाद प्रधानमंत्री, केंद्रीय जल शक्ति मंत्री, मुख्यमंत्री ने भी ट्वीट कर बुरहानपुर के लोगों को बधाई दी है।

जल शक्ति मंत्रालय के पोर्टल पर जारी आंकड़ों के मुताबिक, मध्य प्रदेश का बुरहानपुर जिला पहला प्रमाणित जिला बन गया है जिसके हर घर में पीने का पानी पहुंच गया है। मंत्रालय ने जानकारी दी है कि इस जिले की सभी 254 ग्रामसभाओं ने प्रस्ताव पारित करके बताया है कि ‘हर घर जल’ योजना सभी घरों तक पहुंच गई है। इसके अलावा, यह भी कहा गया है कि सभी घरों तक पहुंचने के साथ ही अब कोई भी परिवार ऐसा नहीं है जिसे पीने का साफ पानी न मिल रहा हो।

 

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.