शिवराज ने कमलनाथ पर साधा निशाना, बोले- पूरे प्रदेश को तबाह-बर्बाद कर दिया

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
मुरैना,17 अक्टूबर।

मुरैना के सुमावली विधानसभा क्षेत्र में आयोजित सभा में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भ्रष्टाचार को लेकर पूर्व सीएम कमल नाथ पर निशाना साधा है। सीएम ने कहा कि कमल नाथ जी खुद को मिस्टर क्लीन कहते है लेकिन दिल्ली में मिस्टर 15 परसेंट किसे कहा जाता है कमल नाथ जी, ये दुनिया जानती हैं। कमल नाथ ने पूरे प्रदेश को तबाह-बर्बाद कर दिया है।

गौरतलब है कि दो दिन पहले सुमावली के ही बागचीनी में हुई सभा में पूर्व सीएम कमल नाथ ने कहा था कि उनके राजनीतिक जीवन में किसी ने भ्रष्टाचार के मामले में उंगली नहीं उठाई। इतना ही नहीं उन्होंने सीएम शिवराज पर भी जमकर निशाना साधा था और कहा था कि सीएम की तरह उनके साथ डंपर कांड, व्यापमं घोटला ओर ई-टेंडर घोटाला नहीं जु़ड़ा है। इसका जवाब देते हुए शुक्रवार को सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि भ्रष्टाचार का विकेंद्रीकरण राजनैतिक कार्यकर्ताओं तक करने का महापाप कमल नाथ ने किया है। रोज पैसे समेटना, कुछ बांट देना और अधिकांश खुद ले जाना। कमल नाथ पूरे मप्र को चर गए, प्रदेश को दलालों का अड्डा बना दिया।

शिवराज सिंह ने कहा कि कमल नाथ परसों यहां आए थे, उससे पहले बरसों से नहीं आए। सभा में मुख्यमंत्री ने खुद को 20 बार से ज्यादा नंगा-भूखा कहते हुए कांग्रेस पर लगातार अपने कटुक वाक्यो से हमले किए। इसके बाद सीएम ने पुर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ को बाहरी बताते हुए कहा कि किसी को नहीं पता कि कमल नाथ का नरा कहां गड़ा है। उन्होंने कहा- कमल नाथ तुम उद्योगपति हो। हे उद्योगपति तूने प्रसूता के लड्डू, कन्यादान योजना का पैसा, गरीबों के कफन के 5000 तक भी छीन लिए। हम नंगे, भूखे हैं, पर इसी माटी के हैं। चंबल प्रोग्रेस-वे, पुल, सड़कें बनवा रहे हैं और जीरो परसेंट पर कर्ज दे रहे हैं।

सभा के बाद सीएम शिवराज सिंह ने पत्रकारों से अनौपचारिक चर्चा की। चुनाव प्रचार से राज्यसभा सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया के धीरे-धीरे गायब होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि वह चुनाव में पूरी दम-खम से लगे हैं। कल से वह आपको मैदान में दिखने लगेंगे।

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.