समग्र समाचार सेवा
जबलपुर, 28 जुलाई। जबलपुर बरगी थाना क्षेत्र के बहोरीपार टोल नाका पर एक केंद्रीय मंत्री के बेटे के साथ मारपीट की खबर है. टोल कर्मियों ने केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल के बेटे प्रबल सिंह पटेल और उनके साथियों के साथ कथित तौर पर मारपीट की.
टोल प्लाजा के कर्मचारियों ने न सिर्फ मारपीट की बल्कि उनके वाहनों में तोड़फोड़ भी की. केंद्रीय मंत्री के बेटे पर हमले की खबर फैलते ही सनसनी फैल गई। पुलिस के पहुंचने तक हमलावर भाग चुके थे।
घटना के बाद पुलिस ने केंद्रीय मंत्री के बेटे प्रबल पटेल की रिपोर्ट के आधार पर अज्ञात टोल कर्मियों के खिलाफ दंगा समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया है.
बरगी पुलिस के अनुसार केंद्रीय राज्य मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल का 23 वर्षीय पुत्र प्रबल सिंह पटेल अपने दोस्तों दुर्गेश पटेल, शोभित राय, सौरभ चंदोरिया, रवि रजाक, अखिलेश यादव आदि के साथ मैकाल रिसॉर्ट बरगी पहुंचा. सोमवार-मंगलवार की दरम्यानी रात को खाने के लिए।
रात का खाना खाने के बाद सभी लोग तीन अलग-अलग चौपहिया वाहनों पर सवार हुए और दोपहर करीब ढाई बजे अपने घर सैनिक सोसायटी के लिए निकल पड़े. दोपहर करीब 2:45 बजे तीनों वाहन बहोरीपार टोल प्लाजा पहुंचे। टोल प्लाजा पर टोल टैक्स भरने को लेकर पहले वाहन में बैठे शोभित राय से टोल कर्मियों से विवाद हो गया, जिसके बाद टोल कर्मियों ने गाली-गलौज करना शुरू कर दिया.
विवाद को देखते हुए कार नंबर एमपी 49सी 5598 में सवार मंत्री के बेटे ने टोल कर्मियों से गाली-गलौज बंद करने को कहा. इसके बाद टोल कर्मियों ने डंडे से कार का शीशा तोड़ते हुए प्रबल पटेल और अन्य सवारों को गालियां देना शुरू कर दिया.
विवाद को बढ़ता देखा तो टोल प्लाजा कर्मियों ने लाठी-डंडों को पकड़ लिया और प्रबल पटेल व उसके साथियों से हाथापाई शुरू कर दी.
हमले में प्रबल के दोस्तों के सिर में गंभीर चोटें आईं; मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक सभी आरोपी भाग चुके थे.
फिलहाल पुलिस केंद्रीय मंत्री के बेटे पर हमले के आरोपित की तलाश में जुटी है.