समग्र समाचार सेवा
मुंबई, 4अगस्त। हिंदी सिनेमा और टीवी जगत के मशहूर अभिनेता मिथिलेश चतुर्वेदी का 3 अगस्त को लखनऊ में निधन हो गया, वें ह्रदय सम्बंधित बीमारी से जूझ रहे थे और बुधवार शाम को उन्होंने अपनी अंतिम सांस ली है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कुछ ही दिनों पहले उन्हें हार्ट अटैक आया था और उन्हें स्वस्थ होने के लिए उन्हें होम टाउन ले जाया गया था. बता दें कि मिथिलेश नें गदर: एक प्रेम कथा, फटा पोस्टर निकला हीरो, कोई मिल गया और रेडी समेत कई बड़ी फिल्मों में काम किया है.
मिथिलेश के निधन की खबर आने के बाद फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है. अपने करियर में मिथिलेश चतुर्वेदी ने कई बड़ी और बढ़िया बॉलीवुड फिल्मों में काम किया था. उन्हें सनी देओल की फिल्म ‘गदर: एक प्रेम कथा’, मनोज बाजपेयी की ‘सत्या’, शाहरुख खान की ‘अशोका’ समेत ‘ताल’, ‘बंटी और बबली’, ‘कृष’ और ‘रेडी’ में देखा गया था. लेकिन फिल्म ‘कोई… मिल गया’ में उनका काम सबसे ज्यादा पहचान में रहा. इस फिल्म में उन्होंने ऋतिक रोशन के कंप्यूटर टीचर का किरदार निभाया था.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिवंगत एक्टर ने मानिनी डे के साथ ‘टल्ली जोड़ी’ नाम से एक वेब सीरीज भी साइन की थी. पिछले साल खबर आई थी कि इस एक्टर को कई अपकमिंग सीरीज के लिए भी चुना गया था. हालांकि, ये का खुलासा नहीं किया हुआ है कि ये सीरीज कौन सी हैं. मिथिलेश चतुर्वेदी ने 1997 में फिल्म ‘भाई भाई’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसके बाद वह ‘सत्या’, ‘ताल’, ‘फिजा’, ‘रोड’, ‘कोई मिल गया’, ‘बंटी और बबली’, ‘कृष’ और ‘गांधी माय फादर’ जैसी कई फिल्मों का हिस्सा रहे.