रक्षाबंधन2022: राखी बांधते समय क्यों लगाते हैं उसमें तीन गांठें? जानिए इसका कारण और महत्व
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार रक्षाबंधन के दिन भाई को राखी बांधते समय शुभ मुहूर्त के साथ कई खास बातों का ध्यान भी रखा जाता है.
नई दिल्ली, 11 अगस्त। सावन माह में रक्षाबंधन के त्योहार को हर किसी को बेसब्री से इंतजार रहता है. यह त्योहार सावन माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि के दिन मनाया जाता है और इस साल यह तिथि 11 अगस्त 2022, गुरुवार के दिन है. इस दिन बहने अपने अपने भाई की कलाई पर राखी बांधती है और उसके अच्छे स्वास्थ्य व लंबी उम्र की कामना करती हैं. लेकिन धार्मिक मान्यताओं के अनुसार राखी बांधते समय कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना चाहिए.
राखी में लगानी चाहिए तीन गांठ
रक्षाबंधन के तीन भाई की कलाई में राखी बांधते समय ध्यान रखें कि एक या दो नहीं बल्कि उसमें तीन गांठ लगानी चाहिए. तीन गांठ लगाए बिना रक्षा सूत्र अधूरा माना जाता है. राखी में तीन गांठ लगाने के पीछे भी एक महत्वपूर्ण वजह छिपी हुई है.
तीन गांठ लगाने का महत्व
धार्मिक व सामाजिक मान्यताओं के अनुसार राखी में तीन गांठ लगाना शुभ माना जाता है क्योंकि इसका संबंध त्रिदेव यानि ब्रह्मा, विष्णु और महेश से है. कहा जाता है कि राखी बांधते समय पहली गांठ भाई की लंबी आयु के लिए होती है. जबकि दूसरी गांठ स्वंय की लंबी उम्र के लिए और तीसरी गांठ भाई-बहन के रिश्ते में प्यार और मिठास लाने के लिए होती है. इसलिए राखी बांधते समय इस बात का विशेष ध्यान रखें कि उसमें तीन गांठ अवश्य लगाएं.
राखी बांधने का शुभ मुहूर्त
रक्षाबंधन का त्योहार सावन माह में शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि के दिन मनाया जाता है. इस साल यह तिथि 11 अगस्त को सुबह 10 बजकर 48 मिनट पर शुरू होगी और 12 अगस्त को सुबह 7 बजकर 5 मिनट पर समाप्त होगी. इस दिन राखी बांधने का शुभ मुहूर्त 11 अगस्त को सुबह 9 बजकर 28 मिनट पर शुरू होगा और रात 9 बजकर 14 मिनट तक रहेगा. इस दौरान आप कभी भी अपने भाई को राखी बांध सकते हैं.