नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी ‘लाल सिंह चड्ढा’, 50 करोड़ में पक्की हुई डील

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
मुंबई, 26अगस्त। बॉलीवुड एक्टर आमिर खान की फिल्मों का इंतजार सिर्फ भारत में ही नहीं विदेशों में रहने वाले फैंस को भी बहुत बेसब्री से होता है. इन दिनों उनकी फिल्म सिनेमाघरों में लगी हुई है, लेकिन बायकॉट ट्रेंड के चलते फिल्म की कलेक्शन पर बुरा प्रभाव पड़ा है. कोरोना वायरस (Coronavirus) के चलते लॉकडाउन के बाद बॉलीवुड के लिए काफी कुछ बदल गया. लगता है आमिर खान के फैंस भी काफी बदल गए हैं.’लाल सिंह चड्ढा’ को लेकर आमिर खान को बड़ा झटका लगा है, फिल्म को देखने के लिए दर्शक न ही सिनेमाघरों में जा रहे हैं और न ही ओटीटी प्लेटफॉर्म इसे रिलीज करने के लिए तैयार हैं.

हालांकि पहले नेटफ्लिक्स पर फिल्म को रिलीज करने की बात जारी थी, जिसके लिए मेकर्स ने ओटीटी प्लेटफॉर्म के सामने 150 करोड़ की डील रखी थी. लेकिन नेटफ्लिक्स को ये कीमत ज्यादा लगी और डील 80-90 करोड़ में फाइनल हुई. इस बीच रिलीज के बाद बॉक्स ऑफिस पर फिल्म के प्रदर्शन को देखते हुए नेटफ्लिक्स ने डील को 50 करोड़ पर ला दिया. इसी बीच खबर आई कि नेटफ्लिक्स और आमिर खान के मेकर्स के बीच डील कैंसिल हो गई है और दूसरे ओटीटी प्लेटफॉर्म से बात की जा रही है.

वूट के साथ 125 करोड़ रुपए की डील फाइनल होने की खबरें सामने आई थी. अब बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक एक बार फिर ‘लाल सिंह चड्ढा’ और नेटफ्लिक्स के बीच बातचीत शुरू हो गई है. दोनों ने नुकसान की बजाए डील से होने वाले फायदों पर जोर दिया. नेटफ्लिक्स से आमिर खान को ग्लोबल रीच मिलेगी और इससे ओटीटी प्लेटफॉर्म को भी ओवरसीज बिजनेस का फायदा होगा. फिलहाल सिनेमाघरों से फिल्म के बॉक्स ऑफिस की बात करें तो ‘लाल सिंह चड्ढा’ ने 15 दिनों में 58.73 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया. उम्मीद जताई जा रही है कि फिल्म नेटफ्लिक्स पर 8 हफ्तों में रिलीज हो सकती है.

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.