समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 28 अगस्त। बॉलीवुड के हैंडसम हंक ऋतिक रोशन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘विक्रम-वेधा’ के प्रमोशन में जमकर पसीना बहा रहे हैं. इस फिल्म में ऋतिक के साथ सैफ अली खान भी मुख्य किरदार में हैं. बॉलीवुड में चल रहे बायकॉट ट्रेंड को देखते हुए कहीं न कहीं ऋतिक रोशन को भी उनकी फिल्म फ्लॉप होने का डर सता रहा है. इस बीच उनका एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसे देख सोशल मीडिया यूजर्स उनका डर बता रहे हैं. एक इवेंट में ऋतिक रोशन से मिलने के लिए उनका फैन स्टेज पर आता है और वो एक्टर के पैस छू लेता है. इसके बाद ऋतिक भी झुककर फैन का पैर छू लेते हैं.
Hrithik Roshan touching his fan feet.😭❤ Such a gem of a person he is @iHrithik . There is really no like him.❤ #VikramVedha pic.twitter.com/DAkgijMMgE
— अमित ™ (@HRxfan_boy) August 27, 2022
सोशल मीडिया पर इवेंट का वीडियो वायरल होने के बाद अब लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. एक तरफ ऋतिक रोशन के चाहने वालों ने फैंस के प्रति इसे एक्टर का प्यार बताया, तो कुछ यूजर्स ने कहा कि फिल्म फ्लॉप होने के डर से ऋतिक रोशन फैंस के पैर छू रहे हैं.
हालांकि वीडियो देखने पर ऐसा मालूम नहीं होता क्योंकि फैन द्वारा पैर छुए जाने के बाद उन्होंने पैर छुआ. अक्सर लोगों को पसंद नहीं होता कि लोग उनके पैर छुए. इसके जवाब में ऋतिक ने भी फैन के पैरों में झुक गए. इस दौरान उन्होंने व्हाइट ट्रैक पैंट और नियॉन ग्रीन टी-शर्ट में नजर आए.
इसके अलावा उन्होंने अपने लुक को ब्लैक सनग्लासेस और व्हाइट कैप के साथ पूरा किया. इवेंट में ऋतिक का एक फैन स्टेज पर आता है और एक्टर के पैर छूने लगता है,
हालांकि ऋतिक बिना देर किए फैन को पैर छूने से रोकते हैं और फिर खुद ही फैन के पैर छूने लगते हैं. हालांकि कई लोगों ने इसे पब्लिसिटी स्टंट बताया जा रहा है और उनका कहना है कि फिल्म का बहिष्कार नहीं किया जाए, इसलिए ऋतिक तैयारी कर रहे हैं. गौरतलब है कि आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ का सपोर्ट करने के बाद सोशल मीडिया पर ऋतिक की फिल्म का भी बायकॉट किए जाने मांग उठी थी.