सोहेल खान से तलाक पर पहली बार सीमा सजदेह ने तोड़ी चुप्पी, कहा- अगर मैं दीवार पर चढ़ जाऊं …

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!

समग्र समाचार सेवा
नई दिल्ली, 29अगस्त। सलमान खान के दोनों भाई, अरबाज खान और सोहेल खान अपनी-अपनी पत्नियों को तलाक दे चुके हैं. अरबाज खान और मलाइका अरोड़ा खान के अलग होने के कुछ साल बाद ही सोहेल खान ने अपनी पूर्व पत्नी सीमा सजदेह (Seema Sajdeh) से शादी के 24 साल बाद तलाक लेने का ऐलान किया. अब सीमा सजदेह ने सोहेल खान से अपने रिश्ते में आई दरार और तलाक पर चुप्पी तोड़ी है. ये पहली बार है जब पेशे से फैशन डिजाइनर ने अपनी पूर्व पति सोहेल खान से अलग होने के बारे में खुलकर बात की है. इस साल की शुरुआत में सोहेल और सीमा ने तलाक की अर्जी कोर्ट में दाखिल की थी.

शादी के 24 साल बाद सीमा और सोहेल के तलाक की खबर ने हर किसी को हैरान कर दिया था. हालांकि दोनों के बीच रिश्ते में आई दरार की वजह सामने नहीं आई थी. शादी टूटने को लेकर बात करते हुए, सीमा ने एक नए इंटरव्यू में खुलासा किया कि कैसे वह अपनी लाइफ के फैसले लेने में कामयाब रहीं. सीमा ने कहा,’बात यह है कि अगर मैं दीवार पर चढ़ जाऊं जिसकी दूसरी तरफ अंधेरा है, तो मैं उजाले में ही रहना पसंद करूंगी. यही मुझे आगे बढ़ने में मदद करता है. मेरे बच्चों, भाई, बहन और परिवार के लिए भी यही सही फैसला था. अपनी बहन या बेटी को रोते हुए देखना किसी को अच्छा नहीं लगता. ऐसे में आप हमेशा उसे लेकर चिंतित रहते हैं. तो उनके लिए भी अच्छा यही है कि मैं अपनी लाइफ को पॉजिटिव देखूं.’

सीमा ने आगे कहा, ‘मेरे लिए जो भी चीजें नेगेटिव साबित हो सकती थीं, मैंने उसे अपने पास से जाने दिया. मुझे लगता है कि मैं उस पॉइंट पर पहुंच गई हूं जहां मुझे अब किसी बात की कोई परवाह नहीं है. मेरा परिवार, मेरे माता-पिता और मेरे बच्चे और मेरे भाई-बहन, ये लोग जानते हैं कि मैं कौन हूं.’ तलाक के बाद सीमा ने सोशल मीडिया पर अपना नाम भी बदल लिया है. उन्होंने अपने नाम से ‘खान’ हटा दिया और अपने पहले नाम सीमा किरण सजदेह के साथ पहचान बनाई.

बता दें कि सोहेल और सीमा पहली बार 1998 में ‘प्यार किया तो डरना क्या’ के सेट पर मिले थे. बाद में दोनों ने भागकर शादी कर ली थी. दोनों के दो बेटे निर्वाण और योहन हैं. बताया जाता है कि तलाक की अर्जी से पहले ही सीमा और सोहेल अलग-अलग रहने लगे थे.

कृपया इस पोस्ट को साझा करें!
Leave A Reply

Your email address will not be published.