समग्र समाचार सेवा
लखीमपुरखीरी,23 अक्टूबर।
पिता को दारूं पिला कर घर लाने से इन्कार करना मासनम को महंगा पड़ गया। मामला उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी के निघासन थाना क्षेत्र के गांव रत्नगंज का है। जब दलित किशोर ने पिता को दारू पिलाकर घर लाने का एतराज किया तो दबंगों ने बच्चे को गोली मार दी। जानकारी के मुताबिक निघासन थाना क्षेत्र के गांव रत्नगंज में कल देर शाम 2 दबंगों ने एक 13 वर्षीय दलित बच्चे को गोली मार दी बच्चे का कसूर बस इतना था कि बच्चे ने अपने पिता को दारू पिलाकर घर लाने को लेकर दबंगों को मना किया था। दबंगों ने नाराज होकर बच्चों को गोली मार दी। बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया जिसको आनन-फानन में इलाज के लिए निघासन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां गंभीर हालत देखते हुए उसको जिला अस्पताल रेफर कर दिया। मामले में पुलिस ने टीम गठित करके दोनों दबंगों की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है