समग्र समाचार सेवा
श्रीनगर, 24अक्टूबर।
उत्तरी कश्मीर के जिला कुपवाड़ा में नियंत्रण रेखा से सटे केरन सेक्टर में भारतीय सीमा की टोह लगा रहे पाकिस्तानी ड्रोन को सतर्क जवानों ने क्षतिग्रस्त कर दिया। यह घटना शनिवार सुबह 8 बजे की है। भारतीय क्षेत्र में आतंकियों की घुसपैठ कराने के लिए पाकिस्तान काफी प्रयास कर रहा है। कश्मीर में सक्रिय आतंकवादी संगठनों तक हथियार पहुंचाने, आतंकवादियों की घुसपैठ कराने के लिए वह मार्गों की तलाश कर रहा है। आज सुबह भी जब पाकिस्तानी सेना का ड्रोन सीमा पर तैनात जवानों की टोह लेने के लिए भारतीय क्षेत्र में घुसा तो सतर्क जवानों ने तुरंत उसे गोली मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया।
जानकारी के अनुसार क्षतिग्रस्त ड्रोन चीनी निर्मित है और इसका मॉडल डीजेआई माविक 2 प्रो है। सेना ने बताया कि पहले तो यह ड्रोन पाकिस्तान की सीमा के भीतर ही उड़ रहा था परंतु जैसे ही इसने भारतीय सीमा में प्रवेश किया, उसे गिरा दिया गया। यह ड्रोन भारतीय सीमा में 70 मीटर तक आ गया था। चौकी में तैनात जवानों ने इसे गोली मारकर जमीन पर गिरा दिया। क्षतिग्रस्त ड्रोन को सेना ने अपने कब्जे में ले लिया है।