महाराष्ट्र के नासिक में ट्रक से टक्कर के बाद बस में लगी आग, 12 यात्री जिंदा जले; राष्ट्रपति व पीएम मोदी ने जताया शोक
समग्र समाचार सेवा
मुंबई , 8अक्टूबर। महाराष्ट्र के नासिक में ट्रक से टक्कर के बाद एक बस में भीषण आग लग गई. आग में झुलसने से कई यात्रियों की मौत हो गई. सीएम एकनाथ शिंदे ने 12 यात्रियों के मरने की पुष्टि की है. जबकि 38 लोग घायल हुए हैं. बस हादसे पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू व पीएम मोदी और सीएम एकनाथ शिंदे ने शोक जताया है. सीएम एकनाथ शिंदे ने मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान किया है. वहीं, प्रधानमंत्री कार्यालय ने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है. महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा कि नासिक में हुई घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. 11 लोगों की मौत हो गई जबकि कई घायल हो गए. हमारी प्राथमिकता घायलों को इलाज मुहैया कराना है. अस्पताल में उनके इलाज का खर्च सरकार उठाएगी. मृतकों के परिजनों को पांच लाख रुपये दिए जाएंगे. जबकि गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को 2 लाख रुपए देने का निर्णय सरकार ने लिया है. एकनाथ शिंदे हादसे के शिकार लोगों से अस्पताल में जाकर मुलाकात भी की.
बताया जा रहा है कि यह बस चिंतामणि ट्रेवल्स की थी. बस यवतमाली से मुंबई जा रही थी. हादसा आज सुबह करीब साढ़े पांच बजे हुआ. आरोप है कि एंबुलेंस समय पर नहीं पहुंचने के कारण शवों को सिटी बस में रखना पड़ा. जो बस हादसे का शिकार हुई उसका नंबर mh 29, aw3100 है. मृतकों की संख्या अभी और बढ़ सकती है. पुलिस का कहना है कि हादसे के शिकार लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया. कई घायलों का इलाज जारी है.
महाराष्ट्र सरकार में मंत्री दादा भुसे ने बताया कि यवतमाल से मुंबई आ रही बस एक ट्रक से टकरा गई. इस हादसे में 38 लोग घायल हुए हैं जबकि कई लोगों की मौत हो गई. सभी घायलों का इलाज नासिक में चल रहा है. घायलों का सभी चिकित्सा खर्च सरकार उठाएगी. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख मुआवजा देने की घोषणा की है. मंत्री ने कहा कि मैं खुद मौके पर जा रहा हूं.
बस में सवार यात्रियों की लिस्ट..
फिलहाल मामले की जांच की जा रही है. स्थानीय लोगों ने बस में आग लगने की सूचना पुलिस को दी. जब तक दमकल विभाग की गाड़ियां आती तब तक पूरी बस में आग पकड़ चुकी थी. बस में कितने लोग सवार थे अभी तक इसकी सूचना नहीं मिल पाई है. पुलिस की तरफ से इस संबंध में कुछ नहीं बताया गया है. बस पूरी तरह से जल गई है. निजी बस में 48 यात्री सवार थे. पुलिस अधिकारी ने बताया कि घायलों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. मारे गए और घायल होने वालों में ज्यादातर बस यात्री थे. ट्रक धुले से मुंबई जा रहा था.
फिलहाल मामले की जांच की जा रही है. स्थानीय लोगों ने बस में आग लगने की सूचना पुलिस को दी. जब तक दमकल विभाग की गाड़ियां आती तब तक पूरी बस में आग पकड़ चुकी थी. बस में कितने लोग सवार थे अभी तक इसकी सूचना नहीं मिल पाई है. पुलिस की तरफ से इस संबंध में कुछ नहीं बताया गया है. बस पूरी तरह से जल गई है. निजी बस में 48 यात्री सवार थे. पुलिस अधिकारी ने बताया कि घायलों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. मारे गए और घायल होने वालों में ज्यादातर बस यात्री थे. ट्रक धुले से मुंबई जा रहा था.